SHIVPURI NEWS - चोरो की फोटोयुक्त लिस्ट सौंपेगी मैरिज गार्डन संचालकों को पुलिस, पढिए मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सहालग सीजन के चलते आने वाले दिनों में शहर में होने वाले शादी समारोह को ध्यान में रखते हुए शनिवार को यातायात थाने में पुलिस ने शहर के मैरिज गार्डन व होटल संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्हें आपराधिक वारदातों पर लगाम कसने सहित यातायात को व्यवस्थित बनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए।

कोतवाली टीआइ रोहित दुबे ने मैरिज गार्डन के संचालकों को समझाइश दी कि विवाह समारोह के दौरान कोई भी विवाद की स्थिति होने पर तत्काल संबंधित थाने को सूचना दे।

जिन मैरिज गार्डन में कैमरे नही हैं तो उनमें एचडी क्वालिटी के कैमरे पूरे गार्डन एवं कैंपस को कवर करके अनिवार्य रूप से लगवाएं। इसके अलावा मुख्य गेट पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से क्षमता अनुसार गार्ड लगाएं एवं तैनात किए गए गार्डों को संबंधित मैरिज संचालक समझाइश दें कि कोई व्यक्ति संदेहास्पद प्रतीत होने पर उससे पूछताछ करें एवं उसको गार्डन के अंदर प्रवेश करने से रोकें।

साथ ही सभी मैरिज संचालकों को निर्देशित किया गया कि शादी समारोह की बुकिंग के दौरान ही संबंधित को अवगत कराएं कि गाइडलाइन अनुसार डीजे साउंड रात 10 बजे के बाद नहीं बजेंगे। यदि इसके बावजूद कोई डीजे को लेकर विवाद करता है तो थाने में सूचना दें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

यातायात थाना प्रभारी रणवीर यादव ने कहा कि शादी समारोह के दौरान सबसे ज्यादा जाम कि स्थित पोहरी चौराहा से करौदी सम्पबेल के बीच में संचालित मैरिज गार्डनों के सामने होती है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी मैरिज गार्डन संचालकों को निर्देशित किया गया कि मैरिज गार्डन में उचित पार्किंग व्यवस्था होना चाहिए साथ ही पार्किंग के बोर्ड लगाए जाएं। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि समारोह में आने वाले सभी वाहन पार्किंग में ही खडे हों।

मैरिज गार्डन के सामने आम रोड पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। मैरिज गार्डन से बारात उठने का स्थान कम से कम दूरी पर होना चाहिए जिससे रोड पर जाम की स्थिति निर्मित नहीं होगी। मैरिज गार्डन संचालको द्वारा बैठक में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने एवं दिये गये निर्देशों के पालन करने का आश्वासन दिया गया।