SHIVPURI NEWS - व्यापारियों ने कर दी किसानों की मारपीट,मंडी में शोषण,चक्काजाम

Bhopal Samachar

पवन पाठक पिछोर। शिवपुरी चंदेरी मुख्य मार्ग पर स्थित कृषि उपज मंडी पिछोर के सामने आज दोपहर 12 मूंगफली बेचने आए सैकड़ो किसानों ने चक्का जाम कर दिया जाम लगभग 2 घंटे तक जारी रहा इसलिए दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई हालांकि इस बीच प्रशासन से न  एसडीएम ने तहसीलदार मौके पर पहुंचे और न कोई अन्य अधिकारी एक तरफ किसान हंगामा करते रहे।

लगातार रोड जाम होने के कारण लोग परेशान होते रहे काफी देर तक तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मियों ने बाद में बिगड़ती व्यवस्था को देख जबरन जाम हटाया गया। जाम लगा रहे किसान राधेलाल लोधी निवासी खेरा  ने बताया कि मूंगफली बोली के दौरान व्यापारी मिताली गुप्ता,चंद्र प्रकाश साहू,अनिल गुप्ता और पिंकू गुप्ता के द्वारा किसानों से मारपीट की गई जिससे आक्रोशित होकर किसानों में जाम लगा दिया किसानों ने बताया कि दूर दराज से आए किसान अपनी मूंगफली की फसल लेकर पिछले तीन दिन से बेचने के लिए पड़े हैं।

प्रतिदिन रोज केवल दो-तीन किसानों की ढेरी पर उल्टी सीधी बोली लगाकर मंडी कर्मचारी और व्यापारी भाग जाते हैं नतीजतन थक हारकर किसानों को ओने पौने दाम में मूंगफली बेचकर घर जाना पड़ रहा है

नहीं लग रही बोली
किसानों ने बताया कि पिछोर मंडी में मंडी कर्मचारियों और व्यापारियों की मनमानी और दबंगई है मंडी कर्मचारियों की व्यापारियों से मिली भगत है मंडी कर्मचारी जानबूझकर व्यापारियों को अवैधानिक लाभ देने और लेने के उद्देश्य से मंडी में मूंगफली बेचने आए सैकड़ों किसानों की ढेरीओ मैं से रोज केवल दो चार ढेरी पर दो हजार -बाईस सौ बोली लगाकर भाग जाते हैं।  

बाद में किसान भूखे प्यासे बोली के लिए परेशान होते रहते हैं और बाद में मजबूरन किसानों को उन्ही व्यापारियों को कम दामों में मूंगफली बेचकर जाना पड़ता है किसानों ने बताया कि अब तो व्यापारी कम दामों में फसल बेचने पर किसानों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए हैं।

मंडी में समस्याओं का अंबार
किसानों ने बताया कि मंडी में किसानों के लिए बहुत समस्याएं हैं पीने के लिए पानी नहीं है सुरक्षा नहीं है कैंटीन पर भी जबरदस्ती खाना नाश्ता की रसीद बनवाने के लिए दबाव डाला जाता है मंडी कर्मचारी कहते हैं कि कैंटीन से खाने की रसीद बनवाओ फिर तुम जानो तुम्हारा काम।