शिवपुरी। नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से शिवपुरी जिले का पारा अचानक से नीचे आ गया,पिछले चार दिनो में रात का न्यूनतम पारा 11 डिग्री पर आ गया है। रात में कोहरे भी छाने लगा है इस कारण रात में वाहन दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है पिछले 24 घंटे आधा दर्जन दुर्घटनाए हुई है और इन हादसों में 3 मौतें होने की खबर मिल रही है।
शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के अमोला घाटी में गुरुवार की देर शाम एक कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। दोनों घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसके 13 साल के बेटे को गंभीर हाल में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सुरवाया पुलिस ने कार जब्त कर लिया और शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।
बाइक से गांव जा रहे थे पिता-पुत्र
जानकारी के मुताबिक गुना जिले के जालमपुर का रहने वाला 35 वर्षीय भूरा बारेला पिता गंगाराम बारेला करैरा में भूसा फैक्ट्री में काम करता था। वह मूल रूप से गुना के रहने वाला था। गुरुवार को काम खत्म होने के बाद भूरा अपने 13 साल के बेटे राकेश के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम को लेकर अपने गांव जालमपुर के लिए निकला था। इसी दौरान उसकी बाइक में एक कार ने टक्कर मार दी थी।
आपस में टकराए ट्रक,2 की मौत
शिवपुरी में गुरुवार तड़के ट्रक और मिनी ट्रक की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद आयशर ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर करीब 4 घंटे तक केबिन में ही फंसे रहे। बाद में क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसा गुना-शिवपुरी हाईवे पर ककरवाया ओवरब्रिज के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक, एक तरफ टमाटर से भरा ट्रक गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा था तो आलू से भरा आयशर ट्रक ग्वालियर से गुना की ओर जा रहा था। इसी दौरान ओवरब्रिज के पास फोर लेन पर दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
आयशर ट्रक के केबिन पर पलटा ट्रक
टक्कर के बाद टमाटर लोड ट्रक आयशर ट्रक के केबिन पर पलट गया। सूचना के बाद मौके पर देहात पुलिस पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर और हेल्पर को निकाला जा सका। हालांकि तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों शव को निकालने में करीब चार घंटे का समय लगा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान सुनील शर्मा और हरिओम शर्मा के रूप में हुई है। दोनों भिंड जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने परिजन को सूचना दे दी है।
2 दिन पूर्व 3 छात्रों को ट्रक ने कुचला
शिवपुरी के कांकर गांव में खेल प्रतियोगिता की तैयारी कर रही छात्राओं को ट्रक ने कुचल दिया था। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक की चपेट में आने से दो छात्राएं घायल हो गईं थी। घटना बुधवार तड़के 5 बजे की है।
सतनवाडा थानस सीमा में कांकर गांव के एक प्राइवेट स्कूल में कुछ ही दिनों में खेल प्रतियोगिता होने वाली है। इसी की तैयारी में स्कूली छात्राएं जुटी हुईं थी। आज भी सुबह साढ़े चार बजे 10वीं की छात्रा अंजलि पाल उम्र 15 साल, 9वीं की छात्रा कविता प्रजापति उम्र 15 साल, पायल रजक उम्र 14 साल, नैन्सी पाल, परी और उसका भाई जोनेश प्रजापति दौड़ की तैयारी के लिए गांव से बाहर शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर गए थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया,इस हादसे में छात्रा अंजलि पाल की मौत हो गई थी। वही जिले में ऐसे तीन हादसे हुए है जिनमे से किसी की जान नहीं गई,लेकिन घायल हुए है।