शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कांग्रेस के एकमात्र पोहरी विधानसभा के विधायक कैलाश कुशवाह ने नरवर क्षेत्र के पोहरी विधानसभा के एक गांव में स्थित स्कूल का निरीक्षण किया। इस निरिक्षण में विधायक को स्कूल में बच्चे कटीली झाड़ियों में नंगे पैर घास काट रहे थे और वहां पर उपस्थित शिक्षक मोबाइल में रील पर उंगली घुमा रहे थे। इस स्थिति को देखकर विधायक नाराज हुए,वही विधायक कैलाश कुशवाह ने नरवर के स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया वहां भी बहुत से खमिया मिली।
पोहरी विधानसभा के विधायक कैलाश कुशवाह नरवर क्षेत्र में पोहरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव अन्तपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। स्कूल में विधायक ने देखा कि वहां पर मौजूद शिक्षक अपने मोबाइल पर रील देखते हुए उंगली घुमा रहे थे और बच्चे कंटीली झाड़ियों में नंगे पैर घास काट रहे थे इसको देखकर विधायक नाराज हुए और स्कूल से ही नरवर बीआसीसी को फोन कर स्कूल बुलाया और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
नरवर स्वास्थ्य केंद्र की अनियमितता से भरी खबर प्रतिदिन प्रकाशित हो रही है इस कारण विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस निरिक्षण में जिले के नरवर तहसील मे कल रात पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह निरीक्षण के लिए पहुंचे तथा ग्राम वासियों के बीच बैठकर समस्याएं सुनी तथा नरवर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कमियां देख कार्यवाही के आदेश दिये तथा आस पास के गांव में जाकर स्कूलों का निरीक्षण किया,इस निरिक्षण में साफ सफाई से विधायक संतुष्ट रहे लेकिन जो कमियां थी उनको सुधारने के निर्देश दिए वही स्वास्थ्य केंद्र से लगी हुई वावडी को बंद कराया जाएगा।