SHIVPURI NEWS - मुरम माफियाओं के हौसले बुलंद, वन विभाग की कार्यवाही पर उठे सवाल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले के नरवर कस्बे में अवैध मुरम का उत्खनन लगातार बढता ही जा रहा है वहीं आज गुरुवार दोपहर नरवर-करेरा रोड पर बालक दास आश्रम के पास फॉरेस्ट क्षेत्र की पहाड़ियों पर मुरम का अवैध उत्खनन होते देखा गया जहां पत्रकारों की सूचना पर मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट गार्ड कपिल शर्मा ने माफियाओं को रंगे हाथ पकड़ने का प्रयास किया।

लेकिन लेकिन टैक्टर चालक धनमंत कुशवाह मुरम खाली कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया तथा ट्रैक्टर चालक धनमंत कुशवाह घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों व फॉरेस्ट गार्ड कपिल शर्मा के साथ अभद्रता करते हुए तेज रफ्तार में ट्रैक्टर लेकर भाग गया।

वन विभाग पर सवालिया निशान

इस घटना ने वन विभाग की कार्यशैली और उनके अधिकारियों की निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में मुरम का अवैध उत्खनन आम हो गया है वन विभाग की टीम इन घटनाओं पर कोई ठोस कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रही है।

डिप्टी रेंजर पर आरोप

डिप्टी रेंजर कमल किशोर शर्मा और उनकी टीम की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों और कि माफियाओं के बढ़ते हौसले वन विभाग की कथित मिलीभगत का नतीजा हो सकते हैं।

कार्रवाई का अभाव

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रैक्टर चालक धनमंत कुशवाह के खिलाफ अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। यह वन विभाग और माफियाओं के बीच आपसी सांठगांठ की ओर इशारा करता है।

स्थानीय जनता की मांग

क्षेत्र की जनता और जागरूक नागरिकों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। अवैध उत्खनन के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, ताकि माफियाओं के हौसले पस्त हों और वन क्षेत्र को बचाया जा सके।