शिवपुरी। शिवपुरी शहर के वार्ड 29 और वार्ड 35 को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पहली बार सीसी रोड़ तो नगर पालिका ने डाल दी लेकिन आज दिनांक तक नालियां नहीं बन सकीं। जिससे लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी भरने लगा है और न तो लोग गंदगी और बदबू के चलते न तो घरों के अंदर रह पा रहे हैं और न ही घर से बाहर जाने का रास्ता ढूंढ पा रहे।
खास बात यह है कि इसी रोड पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम का निवास है बावजूद इसके कई बार कहने के बाद भी आज तक नगर पालिका यहां सीसी रोड डालने का काम नहीं करा सकी है।
दरअसल शहर के फिजिकल रोड से काली माता मंदिर को जोड़ने वाली वार्ड 29 की इस सीसी रोड के बनने के दौरान कई विवाद हुए। नगर पालिका के अधिकारियों को यहां के वाशिंदों ने पहले ही बता दिया था कि जीवन हो गया उन्हें अच्छी रोड से गुजरने का मौका आज तक नहीं मिला। लेकिन यहां जरा सी बारिश में घरों के अंदर पानी भर जाता है।
ऐसे में वार्ड के पार्षद सहित नगर पालिका के अधिकारियों से कहा था कि पहले पानी निकासी के लिए यहां नालियां बना दें ताकि दुर्गंध युक्त वातावरण में रहने के लिए लोगों को मजबूर न होना पडे। लेकिन नगर पालिका ने वार्ड वासियों की एक नहीं सुनी और यहां पर ठेकेदार से सड़क डलवा दी।
2 महीने गुजर जाने के बाद भी सड़कों से वाहनों का निकलना तो शुरू हो गया है लेकिन अब नालियों से पानी सीधा घरों में घुसना शुरु हो गया है। इसलिए वार्डवासियों ने इस रास्ते में जल्द सीसी रोड वाले हिस्से में नालियां बनाने की मांग की है ताकि गंदगी और बदबू की समस्या से निजात मिले।
बहुत परेशानी हो रही है
हमारे ही वार्ड में मंदिर के पास भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम रहते हैं। उनसे वार्ड वासियों ने कहा तो नगर पालिका सीएमओ को उन्होंने कहा पर अब तक ठेकेदार ने यहां नालियां नहीं बनाई हैं। बहुत परेशानी हो रही है। -
राजाबाबू बाथम, निवासी वार्ड 29
नपा ने नहीं की कोई सुनवाई
सडक बनने के बाद पूरी नवदुर्गा निकल गई, लेकिन अब तक रोड की नालियां नहीं बन सकीं। दीपावली भी निकल गई, लेकिन कोई सुनवाई नगर पालिका ने नहीं की।
खेमचंद शाक्य, निवासी काली माता मंदिर के पास
अब तक नहीं हुई सुनवाई शेष काम जल्द पूरा होगा
हम न तो घर से बाहर निकल पा रहे हैं और न ही घर के अंदर गंदगी पहुंचने और बदबू आने से रह पा रहे। ऐसे में हमने सुनवाई न होने पर 181 पर भी शिकायत लगाई पर कोई सुनवाई अब तक नहीं हुई।
प्रकाश देव, निवासी काली माता मंदिर के पास शिवपुरी
वहां पर सड़क तो डल गई है
जो लंबे अर्से से वार्ड वासियों की मांग थी। अब नालियों का काम शेष है तो उसे भी जल्द पूरा कराएंगे।
ईशांक धाकड़, सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी