SHIVPURI NEWS - नगर पालिका ने बिल जमा नहीं किया तो काट दी पीएम आवासो की लाइट, हंगामा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। नगर पालिका द्वारा मेडिकल कालेज के पीछे पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों की लाइट बिजली कंपनी ने सोमवार को काट दी। जिसके कारण वहां हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। देर रात जब मामले ने तूल पकड़ा तो जिम्मेदारों ने बिजली कंपनी के कर्मचारियों को भिजवा कर वहां की लाइट जुड़वाकर शुरू कराई।

उल्लेखनीय है कि सालों से अधूरी पड़ी पीएम आवास योजना के जो क्वार्टर तैयार हो गए हैं, वहां पर भी हितग्राही बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया न होने के कारण जाकर रहना नहीं चाह रहे हैं। इसी क्रम में पिछले महीने सीएमओ इशांक धाकड़ और नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने हितग्राहियों की बैठक बुलाकर ऐसे हितग्राहियों को वहां रहने के लिए राजी किया जिनके पैसे जमा हो चुके हैं।

किसी तरह वहां लगभग 18 परिवार जाकर रहने लगे हैं। इसी क्रम में सोमवार की दोपहर इन हितग्राहियों के आवासों को नपा द्वारा उपलब्ध कराई गई अस्थायी बिजली के कनेक्शन को विद्युत कंपनी के कर्मचारी आकर काट गए। दिन भर विद्युत लाइन को जुड़वाने के लिए जिम्मेदारों ने कोई विशेष प्रयास नहीं किए, परंतु जब अंधेरा बढ़ा तो आवास योजना में रहने वाले परिवार अपने-अपने क्वार्टरों से बाहर निकलआए। उन्होंने हंगामा खड़ा करना शुरू कर दिया।

इसके बाद नपा के अधिकारियों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात की, जिसके बाद देर रात बिजली कंपनी के कर्मचारी वहां पहुंचे और बिजली कनेक्शन को जोड़ा, तब कहीं जाकर देर पीएम आवासों में रोशनी हुई।

हितग्राहियों को आरोप था कि यहां उन्हें अभी भी काफी परेशानियां हो रही हैं। कभी पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है तो कभी लाइट के कारण, आज तो लाइट ही काट दी गई। मामले में जब नपा सीएमओ इशांक धाकड़ को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया। बताया जा रहा है कि नपा ने बिल जमा नहीं किया इस कारण यह बिजली कनेक्शन काटा गया था।