करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में आने वाले अमोला की नंबर 1 कॉलोनी के पास निकली नहर में एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक को मिर्गी के दौरे आ जाते थे इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को दौरा आया होगा इसलिए युवक पानी में गिर गया और उसकी नहर के पानी में डूबने से मौत हो गई,लेकिन नहर में पानी 2 फुट से भी कम चल रहा था। 2 फुट गहरे पानी में डूबने से मौत को इस मामले को संदिग्ध बना रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 5 बजे अमोला कॉलोनी क्रमांक 1 के पास से निकली नहर में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर से मौके पर अमोला थाना प्रभारी राज सिंह चाहर पुलिस बल के साथ पहुंचे तो शव को नहर से निकलवाया। मृतक की पहचान चंद्रभान उम्र 45 साल पुत्र धंती आदिवासी निवासी सिरसौद चौराहा के रूप में हुई।
मृतक के बेटे अभिषेक ने बताया कि उसके पिता को मिर्गी के दौरे आते थे और वह दिन में शौच के लिए नहर के पास गया था। हो सकता है कि उसी समय अचानक से पानी देखकर मिर्गी का दौरा आ गया हो और फिर पानी में गिरने से डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।