SHIVPURI NEWS - सडक पर गौवंश, भूमिपूजन हुआ, लेकिन नहीं खुली गौशाला

Bhopal Samachar

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा में गौशाला ना होने के कारण आवारा पशु कॉलोनी के साथ ही हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में घूम रहे है जिससे हाईवे पर दुर्घटना का खतरा और बड़ गया है तथा आस पास के गांव के लोग भी अपने पशुओं को नगर व हाइवे पर छोड कर चले जाते है जिससे झांसी शिवपुरी हाईवे पर आएं दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

जानकारी के अनुसार दिनारा में गौशाला के लिए कई बार कवायद तो की गई लेकिन लेकिन जमीनी स्तर पर कोई प्रयास नहीं होने से आए दिन आवारा जानवरों के कारण हादसे होते रहते हैं तथा बाजारों में इनके जमावड़े से जाम के हालात पैदा होते है तथा आस पास के गांव के लोग इन्हें नगर में ला कर छोड जाते है जिससे यह बाजारों में घुसकर लोगों की दुकानों पर  नुकसान करते है।

भूमिपूजन हुआ, लेकिन नहीं खुली गौशाला
नजदीकी गांव थनरा गोरा सेहर के मातादीन राजा यादव भंवर सिंह केवट  ने बताया कि हमारे गांव में वर्ष 2020 में गौशाला खोलने के लिए पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने भूमि पूजन किया था लेकिन गौशाला आज तक सही संचालित नहीं जिसकी इस संबंध में मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र यादव का कहना है कि नगर में बेसहारा गोवंश को रोकने के लिए गौशाला की सख्त आवश्यकता है क्योंकि नगर में सैकड़ों की संख्या में गोवंश आवारा घूम रहा है नगर में गौशाला खुले इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं।