शिवपुरी। शिवपुरी में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की एएनएम ने मिलकर सीएमएचओ और कलेक्टर को 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संघ बैनर तले एक ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान उन्होंने बताया कि अवकाश के दिन भी उनसे सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक डयूटी कराई जा रही है। जिससे वह अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं। इससे उन्हें मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए कभी भी कोई भी आदेश डाल देते हैं। जिनका पालन उन्हें करना होता हैं। लेकिन व्हाट्सएप पर भेजी गई सीएल मान्य नहीं की जाती।
यह हैं प्रमुख मांगे
1- अवकाश के दिन कार्य सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस नहीं कराई जाए, जिससे वह अपने बच्चों की देखभाल और घर के अन्य कार्य कर सकें।
2- शासन के आदेश है कि 55 वर्ष के ऊपर की एएनएम से यूविन पोर्टल, अनमोल पोर्टल, एनसीडी पोर्टल एयर एंट्री कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से कराई जाए। इसे करने के लिए एएनएम पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाया जाए।
3- सीएमएचओ और बीएमओ वाट्सएप ग्रुप के जरिए कभी भी कोई भी आदेश डाल देते हैं। जिनका पालन उन्हें करना होता हैं। आवश्यकता पड़ने पर उस पर सीएल भी स्वीकृत की जाए।
4- सीएमएचओ के निर्देश हैं कि एएनएम अपनी रिर्पोट पर सीएमओ के हस्ताक्षर कराए, यह गलत है। वह रिपोर्ट पर सेक्टर सुपरवाइजर या सेक्टर डॉक्टर से ही हस्ताक्षर कराने के लिए सहमत है।
5- एएनएम को उनकी पदस्थापना के अतिरिक्त पास वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र का प्रभार नहीं दिया जाए। रिक्त स्थान पर नवीन एएनएम की पदस्थापना की जाए।
6- अनमोल पोर्टल पर एंट्री करते समय किसी कारणवश त्रुटि होने पर उसका सुधारात्मक कार्य सीएचसी और जिला स्तर से त्रुटि सुधार किया जाए। इसके लिए दंडात्मक कार्रवाई निरस्त की जाए।
7- आयुष्मान कार्ड एएनएम और आशा की जगह पंचायत सचिव और रोजगार सहायक से बनवाए जाए।
8- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लंबित अवकाश तत्काल स्वीकृत किए जाए।