SHIVPURI NEWS - सिंध के शटडाउन से बड़े टैंकर के दाम, नगर पालिका के दावे फैल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के प्यासे कंठो की प्यास बुझाने वाली योजना सिंध जलावर्धन योजना की मेन पाइप लाइन बार बार पंचर होने के कारण इस पाइप लाइन को जीआरपी पाइप लाइन में कन्वर्ट किया जा रहा है। पाइप लाइन को बदलने के लिए सिंध का बार बार शटडाउन हो रहा है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।  

दिवाली से पहले और दिवाली के बाद शिवपुरी शहर में सिंघ की सप्लाई रोककर पाइप लाइन बदली जा रही है। लेकिन पाइप लाइन बदलने का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इस कारण टंकियों से सप्लाई तो बंद है ही, साथ ही नगर पालिका संपवेल को टैंकरों से भरकर पानी की पूर्ति भी नहीं हो पा रही है। इस कारण काफी परिवार पानी को लेकर परेशान हैं।


जानकारी के मुताबिक फतेहपुर टंकी नहीं भर पाने की वजह से अधिकांश घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। हालांकि नगर पालिका ने संपवेल से जुड़ी सप्लाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है। इसके बावजूद भी लोगों को पानी सप्लाई नहीं मिल पा रही है।

दरअसल टैंकर लगाकर संपवेल भरकर घरों में सप्लाई का दावा नगर पालिका ने किया था। लेकिन फतेहपुर संपवेल को टैंकरों से भरकर पानी सप्लाई नहीं दी जा रही है। पिछले एक सप्ताह से सप्लाई बंद रहने से लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।

संपवेल भरकर पानी सप्लाई नहीं दी जा रही

फतेहपुर संपवेल से करीब 7 दिन पहले आखिरी बार सप्लाई दी गई थी। एक से दो दिन छोड़कर पानी की सप्लाई दी जाती है। लेकिन लगातार एक सप्ताह तक पानी नहीं आने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। जिन परिवारों के घरों में बोरवेल है, पड़ोसियों को जरूरत के लिए पानी लेकर काम चलाना पड़ रहा है। लोग सिंध की सप्लाई चालू होने का इंतजार कर रहे हैं।

लोग टैंकर खरीदने को मजबूर

सिंघ की सप्लाई बंद होने की वजह से पानी की समस्या खड़ी हो गई है। पानी की पूर्ति के लिए लोग टैंकर खरीदकर रहे हैं। श्रीराम टॉकीज के सामने वाले हिस्से, झांसी तिराहा तक और फतेहपुर में हनुमान मंदिर के सामने वाले हिस्से में सप्लाई नहीं होने से लोग परेशान हैं। लोगों को प्रति टैंकर 350 रु. चुकाने पड़ रहे हैं। इस तरह लोगों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।

पानी सप्लाई नहीं हो रहा है तो पता कराएंगे

13 नवंबर से 30 नवंबर तक शट डाउन लेकर मैन पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उम्मीद है कि 30 नवंबर तक पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद से सिंध की टंकियों से भी नियमित सप्लाई चालू हो जाएगी। अभी टैंकरों से संपवेल भरकर पानी की सप्लाई की व्यवस्था की गई है। यदि फतेहपुर क्षेत्र से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है तो पता कराएंगे। टैंकरों से संपवेल भरवाकर सप्लाई दी जाएगी। -
सचिन चौहान, एई, नगर पालिका शिवपुरी