SHIVPURI NEWS - जल संकट के कारण उत्पन्न हो रहा है शहर में डेंगू वाला मच्छर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कृष्ण पुरम में निवास करने वाले 12 वर्षीय आराध्य की मौत जानलेवा डेंगू के  एडीज एजिप्टी  के काटने से हुई है। बच्चे की मौत के बाद स्वास्थय विभाग ने कृष्ण पुरम कॉलोनी और मृतक के घर सहित आसपास घरों की जांच कराई तो मृतक के घर सहित 13 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में जलसंकट रहता है इसलिए यहां पर निवास करने वाले लोग अपने घरो में पानी का स्टोरेज करके रखते है।

 स्वास्थय विभाग की टीम को कृष्ण पुरम निवासी मृतक आराध्य त्रिपाठी के घर में चार टंकियों में डेंगू का लार्वा मिला है। इसके अलावा कालोनी में आराध्य के घर के आसपास 13 अन्य घरों में भी डेंगू का लार्वा मिला है। जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट कराया गया।

इसके अलावा आराध्य के स्कूल गुरुनानक में लार्वा की जांच की गई, परंतु स्कूल में डेंगू का लार्वा नहीं मिला। हालांकि विद्या निकेतन स्कूल में डेंगू का लार्वा मिलने की बात बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर अगर नजर डाले तो सीजन में 15 से 60 वर्ष की उम्र के 87 लोगों को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।

प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि जिस जगह पर आराध्य रहता था, उस क्षेत्र में जल संकट के हालात हैं । कई-कई दिनों तक नलों से पानी सप्लाई नहीं होती है। इस कारण लोग अपने घरों में रोजमर्रा के उपयोग के लिए कई टंकियों, अंडर ग्राउंड वाटर टैंक आदि में पानी एकत्रित करके रखते हैं। यही कारण है कि उक्त क्षेत्र में लगभग सभी घरों में डेंगू का लार्वा पनप रहा है