शिवुपरी। साल 2024 में देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को है। यह दिन मंगलवार है, इस दिन कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु चार महीने के योग निद्रा से जागते हैं और सृष्टि का संचालन फिर से शुरू करते हैं. इस दिन से ही चातुर्मास खत्म हो जाता है और शुभ कामों की शुरुआत होती है।
इस साल जनवरी में से देवसोनी तक शादियों के कम मुहूर्त बने थे,लेकिन इस बार देवउठनी के बाद नवंबर में माह में 11 शादियों के मुहूर्त वही दिसंबर माह में 8 मुर्हुत शादियों के है।
पिछले 3 वर्ष से शादियों के कम मुहूर्त बन रहे थे,इस कारण टेंट,लॉज,मैरिज हॉल और हलवाई,कैटरिंग वाले निराश थे,लेकिन इस बार जैसे देव अपनी निंद्रा से उठेंगे और शादियो सहित शुभ कामों का श्रीगणेश शुरू होगा। साल 2024 के बचे हुए नवंबर और दिसंबर माह में ढेर सारे मुर्हुत है। इस कारण शादियो से संबंधित वाले व्यापारियों को अधिक लाभ होने की उम्मीद है और कई प्रकार के व्यापार में धन वर्षा के योग है।
नवंबर माह में 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, और 29 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है।
दिसंबर में 2, 4, 5, 9, 10, 11, 13, और 15 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है।