शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के गांव में निवास करने वाली एक विवाहिता ने शिवपुरी-गुना सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक शिकायती चिट्ठी लिखी है। विवाहिता ने दावा किया है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है,बल्कि उसे अमोला थाना पुलिस ने पट्टो से मारपीट की है। कई बार पुलिस को वह गुहार लगा चुकी है,लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है,आज महिला इस मामले को लेकर एसपी ऑफिस भी शिकायत करने आई थी।
पिछोर तहसील के नया खेडा गांव में निवास करने वाली विवाहिता ने अपने शिकायती आवेदन में लिखा है कि 12 नवंबर को वह सिरसौद चौराहे से करैरा जाने को खडे थे,तभी वहां आकर एक बुलेरो गाड़ी रुकी उसमें गजेन्द्र गुर्जर निवासी वीरपुर वाला चला रहा था इस गाडी में रूपेश गुर्जर निवासी नया अमोला, अरविन्द पाल एवं मातादीन कुशवाह निवासीगण ग्राम पटपरा बैठे थे जिन्होंने हमें गाड़ी में बैठा लिया।
यह कि जब नया अमोला से निकल रहे थे तो उक्त लोगों ने गाड़ी को रोक लिया और मेरे पति को पुड़िया लेने के लिए उतार दिया और गाडी को ले गए। अब गाडी में ओर मेरा पांच साल का बच्चा था यह सब लोग मुझे कलोथरा के जंगल में ले गए और इन लोगों ने मेरा सामूहिक बलात्कार किया। मेरा सोने का मंगलसूत्र और कानो की झुमकी छीन ली और कहा कि तूने इस संबंध में कहीं रिपोर्ट या कार्यवाही की तो तुझे व तेरे पति एवं बच्चे को जान से मार देगें।
अमोला में आकर मेरे साथ मारपीट
विवाहिता ने बताया कि रात को यह लोग मुझे नया अमोला लेकर आ गए और वहां मेरी साथ मारपीट की और मुझे धमकाया की थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई तो मुझे जान से मार देंगे,इसके बाद इन सभी लोगो ने मुझे छोड दिया,किसी तरह मेने अपने पति से संपर्क किया वह मुझे रात में ही घर ले गए।
अमोला थाने ने नहीं की एफआईआर
बलात्कार पीडिता ने आवेदन में लिखा है कि घटना के अगले दिन 13 नवंबर को हम अमोला थाने गए जहां हमें दोपहर 3 बजे तक बिठाए रखा और उसके बाद यह कहकर भगा दिया कि यह मामला हमारे थाना सीमा का नहीं है,इसलिए यहां पर एफआईआर नहीं होगी,पीडिता का आरोप है पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर ली इस कारण हमें थाने से भगा दिया गया।
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत तो थाने में मारपीट
शिकायती आवेदन में बताया गया है कि जब पुलिस ने हमारी शिकायत की सुनवाई नहीं की तो हमने इस मामले को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। पुलिस ने मुझे और पति को मामला दर्ज कराने की कहकर थाने बुलाया ओर मेरी ओर मेरे पति की पट्टो से मारपीट की,कहां कि इस सीएम हेल्पलाइन को बंद करें नहीं तो किसी भी केस में फसा देगें। हमारी शिकायत का बिना किसी निराकरण किए ही बंद करा दिया गया।
आज पहुची महिला जनसुनवाई में
बलात्कारी पीडिता ने एसपी शिवपुरी को इस मामले को लेकर एक शिकायती आवेदन सौंपा है। इस मामले की शिकायत महिला ने सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी की है।