SHIVPURI NEWS - मापदंड से अधिक गहरा खनन, सुदामा बंसल की लीज निरस्त

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बिना स्वीकृति के खदान में 6 मीटर से ज्यादा मुरम उत्खनन करने पर खनिज विभाग ने कार्रवाई कर दी है। विलोकलां गांव स्थित खदान को सील कर ईटीपी बंद कर दी है। इसके अलावा कोलारस में सिंध की रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के गांव विलोकलां में सुदामा बंसल के नाम से 30 साल तक के लिए मुरम खदान की लीज मिली है। खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास टीम के साथ गुरुवार को खदान पर पहुंचे। मुरम उत्खनन 6 मीटर से अधिक पाया गया। इसलिए ईटीपी बंद कराकर मुरम परिवहन पर रोक लगा दी है।

खदान को भी सील कर दिया है। लीज वाली खदान में 6 मीटर से अधिक उत्खनन करने से पहले विभाग से स्वीकृति लेने का प्रावधान है। इसके बाद कोलारस टीम पहुंची तो रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली मिला। ड्राइवर पर ईटीपी नहीं थी। पचावली स्थित सिंध नदी से काली रेत का उत्खनन कर लाई जा रही थी।