SHIVPURI NEWS - शर्मनाक : नसबंदी के बाद ठेले पर महिला को ले गए परिजन

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कराने आई एक महिला नसबंदी के उपरांत चार पहिया के ठेला पर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुई है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुत प्रसारित हो रहा है और सुर्खियों में बना हुआ है। वीडियो बुधवार की रात का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इन दिनों नसबंदी के ऑपरेशन हो रहे हैं, इसी क्रम में बुधवार को एक महिला नसबंदी कराने के लिए बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पर आई। महिला की नसबंदी के उपरांत अस्पताल प्रबंधन द्वारा साधन उपलब्ध नहीं कराए जाने पर महिला को उसके स्वजन चार पहिया के ठेले पर अपने घर ले गए, जबकि शासन द्वारा परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है।

इस संबंध में जब बदरवास के बीएमओ डा चेतेंद्र कुशवाह से बात की गई तो उनका कहना था कि नसबंदी वाली महिला के परिवहन के लिए शासन की तरफ से सौ रुपये का प्रावधान है, लेकिन सौ रुपये में कोई भी प्राइवेट वाहन वाला हितग्राही को छोड़ने नहीं जाता है। ऐसे में परिवहन के नाम पर जो भी फंड आता है वह राजसात होता है। उनके अनुसार ऐसा सिर्फ बदरवास में ही नहीं पूरे मप्र में होता है।