SHIVPURI NEWS - बाईपास पर लगातार हादसे, सड़क जाम-हैवी ट्रैफिक शहर से

Bhopal Samachar

शिवपुरी। ग्वालियर बायपास पर एनएचएआई द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण अब यह हादसों का बाईपास बनकर रह गया है। बाईपास पर आए दिन कोई न कोई हादसा घटित हो रहा है। इसी क्रम में पिछले छह दिनों में पिपरसमा रेलवे ब्रिज पर तीन सड़क हादसे रोज में गहरे गड्ढों के कारण घटित हो चुके हैं।

गुरुवार को जहां इसी पुल पर दो ट्रकों के एक दूसरे पर गिर जाने के कारण एक ट्रक में सवार ट्रक चालक व क्लीनर की मौत हो गई थी। वहीं सोमवार को एक रुई से भरा ट्रक पलट जाने के कारण एक बार फिर से पुल पर रोड जाम हो गया था। रुई के डिब्बों को किसी तरह से खाली करवा कर ट्रक को सीधा करवाया गया।

इसी क्रम में मंगलवार की शाम यह ट्रक जब अपने गंतव्य की ओर दोबारा से रवाना हुआ तो हाईवे के गड्ढों के कारण ट्रक दोबारा से एक अन्य ट्रक पर पलट गया। खास बात यह है कि एनएचएआई को यातायात विभाग सहित जिला प्रशासन द्वारा लगातार सड़क सही कराने के लिए अवगत कराया जा रहा है परंतु एनएचएआइ इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ट्रक पलटने के कारण मंगलवार की देर रात एक बार फिर से हैवी ट्रैफिक शहर के बीचों बीच से निकालना पड़ा, जो शहर में भी हादसे का कारण बन सकता है।