शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने हाई स्कूल के प्राचार्य को सस्पेंड कर एक नया उदाहरण दिया है,इस कार्यवाही से अब अतिथि शिक्षक स्कूल से गायब नही हो सकते है,क्योंकि अतिथि शिक्षक स्कूल के आने जाने की प्रतिदिन मॉनिटरिंग स्कूल प्राचार्य ही कर सकते है। कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान स्कूल में अतिथि शिक्षक को गायब पाया,इस कारण प्राचार्य की गैर जिम्मेदारी पर प्राचार्य को ही दंडित करते हुए सस्पेंड करने के आदेश दिए है।
आम तोर पर देखा गया है कि स्कूल के अतिथि शिक्षक साल साल भर स्कूल नही आते है,प्राचार्य से एक रिश्वत फिक्स हो जाती है और वह पढाने के नाम पर अन्य काम धंधा करते है। अब स्कूल में अतिथि शिक्षक या अन्य शिक्षक नियम के विपरीत गाबय मिले तो प्राचार्य पर अब कार्यवाही तय है,इस कार्यवाही के डर से अब प्राचार्य अपने स्टाफ को लापरवाही नही बरतने देंगे इससे शिक्षण कार्य में सुधार होने की प्रबल संभावना है।
जिले के पोहरी विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय एकीकृत हाईस्कूल बागलौन का कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बीते रोज शनिवार को निरीक्षण किया था। इस दौरान स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस स्कूल का पूर्व में वर्चुअल निगरानी के दौरान किए गए निरीक्षण में भी दो अतिथि शिक्षक अनुपस्थित मिले थे।
इस मामले में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने माध्यमिक शिक्षा एवं एकीकृत हाई स्कूल बागलौन के प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार मेहता को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने का दोषी माना।
पंकज मेहता द्वारा अतिथि शिक्षकों के नियमित उपस्थिति न होने व शैक्षणिक कार्य संपादन में रुचि नहीं लेने के बावजूद गैर जिम्मेदार होकर लापरवाही बरती गई जिस पर प्रभारी प्राचार्य मेहता को सोमवार को निलंबित करने की कार्रवाई की गई। - निलंबन अवधि में मेहता का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा - अधिकारी कार्यालय खनियाधाना रखा गया है