SHIVPURI NEWS - थाने में पैर पर पैर रखकर सो रहे पुलिसकर्मी की भीड़ ने कर दी मारपीट

Bhopal Samachar

दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अलगी में माता मंदिर पर चोरी के मामले में रविवार को थाने पहुंचे ग्रामीणों द्वारा असुनवाई के चलते थाने पर प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के दौरान जब एचसीएम अपनी बात रख रहे थे, तभी भीड़ ने एचसीएम को खींचकर उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले में सरपंच सहित उनके साथियों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि 15-16 नवम्बर की दरम्यानी रात ग्राम पंचायत अलगी में माता मंदिर से चोरी हो गई थी। इस मामले में एफआईआर होने के उपरांत पंचायत के सरपंच पुष्पेंद्र यादव व ग्रामीण 17 नवम्बर को संदिग्धों के नाम बताने के लिए थाने पहुंचे।

उस समय थाने पर एचसीएम रवि मांझी मौजूद थे, जो एक सोफे पर सोते हुए नजर आए। ग्रामीणों द्वारा जगाए जाने पर भी जब वह नहीं जागे तो ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी प्रदर्शन के क्रम में देर रात जब थाना प्रभारी विनोद भार्गव के साथ एचसीएम रवि मांझी, जनता के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए यह बता रहे थे कि आज में पूरे दिन काम करके जब मेरे को दर्द हुआ में अभी ऑपरेशन कराके आया हूं।

मे यहां आराम कर रहा था मेरा यहा कोई घर तो नहीं है एक नेताजी आए और बोले आप खडे हो जाऐ,मेरे सिपाही ने भी कहा कि आप हिमांशु भाई साहब से बात कर लो,मै भी समझ रहा था कि आप ज्ञापन देने आए हो,ज्ञापन थाना प्रभारी ही सुनेंगे तो अच्छी बात है।

मेरा काम है आपकी सुनाना और रिर्पोट लिखना में क्षेत्र में तो जाता नहीं हूं ,लेकिन नेताजी ने ऐसे शब्द बोले जो मुझे चुभ गए,चुभने वाले शब्द ऐसे थे जो अभद्र भाषा में थे में भी आपसे अभद्र भाषा बोलू इतना सुनते ही भीड थाने की सीढी पर खडे एचसीएम को खीच लिया ओर उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में सरपंच पुष्पेंद्र यादव सहित उनके साथियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।