शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में स्थित कोटा-झांसी फोरलेन पर मझेरा के पास एक ट्रक ने कार को पीछे के कुचल दिया,कार की पीछे की सीट पर बैठी महिला की मौत हो गई,इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। हादसे के बाद वाहन चालकों से यह फैमिली मदद मांगती नहीं लेकिन मदद नहीं मिली,अंत में डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई।
6 नवंबर की रात सिद्धार्थनगर गोरखपुर निवासी साधना उम्र 26 साल पत्नी लवकुश कनोजिया की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसे में पति लवकुश कनोजिया उम्र 29 साल, बेटी रिया उम्र 8 साल, सिया उम्र 1 साल और बेटा आदित्य उम्र 5 साल, मृतका का भाई अभिषेक पुत्र दिनेश उम्र 18 साल निवासी बस्ती यूपी और पति का दोस्त जयनाथ पिता रामभरोसी उम्र 35 साल घायल हो गए।
लव कुश कनोजिया ने बताया कि वह कई सालों से महाराष्ट्र के पुणे में रह रहे थे। परिवार में शादी होने के कारण वापस घर गोरखपुर लौट रहे थे। शिवपुरी के नजदीक कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर मझेरा के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। रात करीब 9 बजे हादसा हुआ। पत्नी पिछली सीट पर बैठी थी। चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया।
घायल पत्नी को अस्पताल ले जाने हाईवे पर वाहन चालकों से मदद मांगता रहा। लेकिन किसी ने मदद नहीं की। डायल 100 पर कॉल लगाने पर रात 11 बजे पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से अस्पताल भर्ती कराया। पत्नी ने गोद में दम तोड़ दिया।