शिवपुरी। शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार को शिवपुरी का एक दिवसीय दौरा था,इस दौरे में प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार की शाम जिला अस्पताल का अचानक से निरीक्षण किया,इस निरिक्षण में मंत्री जी को अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जंग लगी कैसे मिली वही कडकडाती ठंड में मरीजों के पास सरकारी कंबल नहीं मिले।
प्रभारी मंत्री ने खराब और जंग लगे उपकरण सिविल सर्जन डा B L यादव को दिखाए और इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह लापरवाही है और हम लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। यह व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। इस लापरवाही पर मंत्री ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि ट्रामा सेंटर इंचार्ज को नोटिस जारी कर न सिर्फ जवाब मांगा जाए और इन उपकरणों को बेहतर किया जाए।
ट्रामा सेंटर के आईसीयू में हार्ट अटैक के एक मरीज को देखकर उन्होंने डॉक्टरों से ईको मशीन के संबंध में जानकारी ली। चर्चा के बाद उन्होंने अधिकारियों से डिमांड करने के लिए कहा है। मेडिकल वार्ड में जब मंत्री तोमर निरीक्षण कर रहे थे तो मरीजों ने उपचार होने के बावजूद आराम न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा जब मंत्री ने अस्पताल के बेड पर घर के कंबल देखे तो मरीज वोले-साहब, कंवल तो हम घर से लेकर आए हैं मरीजों से इस संबंध में बात की। बात करने पर पता चला कि वार्ड में कंबल तो मौजूद हैं, परंतु मरीजों को उपलब्ध नहीं कराए गए है। मंत्री ने इस व्यवस्था में सुधार के निर्देश सिविल सर्जन डॉ बीएल यादव को दिए है।
मंत्री तोमर ने जिला अस्पताल में पिछले दो साल से बंद पड़ी अल्ट्रा साउंड सुविधा के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि आप मुझे सिर्फ छह महीने का समय दीजिए। शिवपुरी में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो जाएंगी। उन्होंने चिकित्सकीय उपकरणों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है और यहां जो स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को नहीं मिल पा रही है उनके संबंध में वह अगले दौरे पर विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठ कर चर्चा करेंगे और उन्हें बेहतर करने व उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य करेंगे।