SHIVPURI NEWS - धर्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील को करना पड़ा बंद,पढिए मामला

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के ग्राम संगोली छतरी काली पहाड़ी निजामपुर एवं अन्य गांव के युवाओं ने नरवर तहसीलदार को पहले धर्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा लेकिन जब तहसीलदार ने धर्म प्रमाण पत्र बनाने से मना कर दिया तो युवाओं ने तहसील कार्यालय का गेट बंद कर कहा कि जब तक धर्म प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं होंगे वह तहसीलदार एवं अन्य किसी कर्मचारी को गेट के बाहर नहीं निकलने देंगे।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची युवकों को समझाइश दी वही इधर तहसीलदार ने धर्म प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किए तब जाकर सारा मामला शांत हुआ।प्रादेशिक सेना में लगने वाले धर्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता युवाओं को थी इस प्रमाण पत्र को बनाने के लिए आज अंतिम ही दिन था क्योंकि गुरुवार के दिन के बाद से तीन दिनों की छुट्टी होने के कारण यह प्रमाण पत्र नहीं बन पाता इसलिए युवा गुरुवार को नरवर तहसील कार्यालय पहुंचे और प्रभारी तहसीलदार संतोष धाकड़ से धर्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा किया।

तहसीलदार ने धर्म प्रमाण पत्र बनाने से मना कर दिया तो युवा आशीष ठाकुर ने बताया कि आर्मी की नौकरी में धर्म प्रमाण पत्र लगाना होता है इसलिए हम युवा धर्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए हैं लेकिन तहसीलदार द्वारा मना करने के बाद युवाओं ने तहसील कार्यालय के गेट पर कुंडी लगा दी और कहा कि जब तक हमारा प्रमाण पत्र नहीं बनेगा तब तक वह गेट नहीं खुलेंगे।

सूचना के बाद नरवर पुलिस मौके पर पहुंची और आशीष के साथ आए अन्य युवकों और आशीष को समझाया। वही प्रभारी तहसीलदार ने धर्म प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किए इसके बाद युवाओं ने गेट खोल दिए। टीआई केदार सिंह का कहना है युवाओं को समझाया तो मान गए।