SHIVPURI NEWS - ब्लैकमेलर फैमिली गिरफ्तार, बलात्कार के केस में फंसाने की दे रही थी धमकी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना पुलिस ने  ब्लैकमेलर   फैमिली को गिरफ्तार किया है। इस परिवार पर आरोप है कि एक वृद्ध को धमकी दी कि अगर 1.50 लाख रुपये नही दोगे तो तुम्हारे बेटे को बलात्कार के केस में फंसा देंगे,इतना ही पैसा नही देने पर बंदूक से मारपीट भी कर दी।  अमोला थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर पिता-पुत्र और पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग झूठे अपराध में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने का काम कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सिलानगर पटपरा (हरी सिंह का डेरा) निवासी हरी सिंह (49) पुत्र स्व. जगना कुशवाह निवासी ग्राम सिलानगर पटपरा ने अमोला पुलिस दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देने वाले गिरफ्तार। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हरी सिंह कुशवाह का कहना है कि नरवर के ग्राम भीमपुर निवासी हाकिम सिंह कुशवाह उम्र 84 साल पुत्र स्व. लखपत कुशवाह, उसका बेटा मलखान सिंह कुशवाह उम्र 35 साल और भौंती के नया खेड़ा निवासी ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश लोधी उर्फ गुड्डू उम्र 40 साल पुत्र मेहरवान लोधी व उसकी पत्नी रंजनी लोधी उम्र 25 साल मेरे घर 28 नवंबर की सुबह 10 बजे आ धमके।

मुझसे कहने लगे कि तुम हमें 1.50 लाख रु. दे दो तो हम तेरे लड़के का नाम बलात्कार के केस में नहीं लिखाएंगे। धमकाते हुए कहा कि मैंने और मेरे साथी रंजनी लोधी, ओमप्रकाश लोधी उर्फ रामप्रकाश उर्फ गुड्डा लोधी, मलखान कुशवाह ने बड़े बड़ों को केस में फंसा कर जेल में डलवा दिया है। इस बात से डरकर मैंने इन लोगों को 15 हजार रु. दे दिए थे। शेष 1 लाख रु. शाम को दे दूंगा।

शाम 5 बजे दो बाइकों से आए और पैसे मांगने लगे। पैसे नहीं दिए तो हाकिम सिंह कुशवाह के बेटे मलखान कुशवाह ने 12 बोर बंदूक की बट से मारपीट कर दी और भाग गया। अमोला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिलानगर रोड पर नारही से पहले तरीपुरा तिराहे के पास दो बाइक पर तीन व्यक्ति व एक औरत हैं। एक व्यक्ति के पास बंदूक है। पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करके धर दबोचा।