शिवपुरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवर लॉन्च किया है। इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए 'आयुष्मान वंदना कार्ड' जारी कर दिया है।
शिवपुरी जिले में 03 नवंबर से 70 साल के बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया हैं,और जिले भर के प्रथम चरण में विभाग द्वारा 98 हजार 764 ऐसे बुजुर्गों को चिह्नित किया गया है, जो आयुष्मान कार्ड की इस योजना के लिए पात्र हैं। पहले दिन 31 बुजुर्गों के कार्ड बनाए गए हैं।
इन चिह्नित बुजुर्गों के कार्ड सात दिन के भीतर बन जाना चाहिए थे, परंतु शिवपुरी में 11 नवंबर तक सिर्फ तीन हजार 138 बुजुर्गों के कार्ड बन सके हैं। बुजुर्गों के कार्ड बनने में तमाम समस्याएं सामने आ रही हैं, जिनका निराकरण कर पाना फिलहाल तो असंभव प्रतीत हो रहा है।
कई बुजुर्गों के पास स्वयं के आधार कार्ड ही नहीं हैं। ऐसे में आयुष्मान कार्ड बनना मुश्किल हो रहा है। कुछ बुजुर्गों पर आधार कार्ड तो हैं पर वह लिंक नहीं हैं। कुछ बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट ही नहीं मिल पा रहे हैं। बहुत से बुजुर्गों में आयुष्मान कार्ड बनवाने का उत्साह ही नहीं है।
कहां कौन बना रहा आयुष्मान कार्ड
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयुष्मान मित्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाटा एंट्री ऑपरेटर, उप स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचओ, एएनएम, ग्राम स्तर पर आशा सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ता एवं शहरी क्षेत्र शिवपुरी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक पर एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
इनका कहना है।
बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनने का काम लगातार जारी है, आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान कई परेशानियां सामने आ रही हैं, जिनमें फिंगर प्रिंट न मिलना, आधार कार्ड न होना, बुजुर्गों का निर्धारित पते से अन्यत्र चला जाना आदि शामिल हैं। वीसी में जो निर्देश मिलेंगे उनके आधार पर आगे का अभियान जारी रहेगा।
डॉ. संजय ऋषिश्वर सीएमएचओ, शिवपुरी।
कहां कितने 70 वर्षीय बुजुर्ग चिह्नित
बदरवास 11079
करैरा 11023
कोलारस 8952
नरवर 9829
पिछोर 11878
खनियाधाना 13081
पोहरी 9250
शिवपुरी ग्रामीण 6996
शिवपुरी शहरी 16676
शिवपुरी जिले में 03 नवंबर से 70 साल के बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया हैं,और जिले भर के प्रथम चरण में विभाग द्वारा 98 हजार 764 ऐसे बुजुर्गों को चिह्नित किया गया है, जो आयुष्मान कार्ड की इस योजना के लिए पात्र हैं। पहले दिन 31 बुजुर्गों के कार्ड बनाए गए हैं।
इन चिह्नित बुजुर्गों के कार्ड सात दिन के भीतर बन जाना चाहिए थे, परंतु शिवपुरी में 11 नवंबर तक सिर्फ तीन हजार 138 बुजुर्गों के कार्ड बन सके हैं। बुजुर्गों के कार्ड बनने में तमाम समस्याएं सामने आ रही हैं, जिनका निराकरण कर पाना फिलहाल तो असंभव प्रतीत हो रहा है।
कई बुजुर्गों के पास स्वयं के आधार कार्ड ही नहीं हैं। ऐसे में आयुष्मान कार्ड बनना मुश्किल हो रहा है। कुछ बुजुर्गों पर आधार कार्ड तो हैं पर वह लिंक नहीं हैं। कुछ बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट ही नहीं मिल पा रहे हैं। बहुत से बुजुर्गों में आयुष्मान कार्ड बनवाने का उत्साह ही नहीं है।
कहां कौन बना रहा आयुष्मान कार्ड
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयुष्मान मित्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाटा एंट्री ऑपरेटर, उप स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचओ, एएनएम, ग्राम स्तर पर आशा सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ता एवं शहरी क्षेत्र शिवपुरी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक पर एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
इनका कहना है।
बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनने का काम लगातार जारी है, आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान कई परेशानियां सामने आ रही हैं, जिनमें फिंगर प्रिंट न मिलना, आधार कार्ड न होना, बुजुर्गों का निर्धारित पते से अन्यत्र चला जाना आदि शामिल हैं। वीसी में जो निर्देश मिलेंगे उनके आधार पर आगे का अभियान जारी रहेगा।
डॉ. संजय ऋषिश्वर सीएमएचओ, शिवपुरी।
कहां कितने 70 वर्षीय बुजुर्ग चिह्नित
बदरवास 11079
करैरा 11023
कोलारस 8952
नरवर 9829
पिछोर 11878
खनियाधाना 13081
पोहरी 9250
शिवपुरी ग्रामीण 6996
शिवपुरी शहरी 16676