शिवपुरी। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शिवपुरी एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 14 नवंबर, 21 नवंबर और 28 नवंबर को रेडक्रास भवन कल्याणी धर्मशाला अस्पताल चौराहा शिवपुरी पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आयुष्मान भारत योजना एवं आरबीएसके की योजना अंतर्गत हितग्राहियों की निशुल्क सर्जरी कराई जाने का प्रावधान है।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक इंदौरिया और सचिव समीर गांधी ने बताया कि 14 नवंबर को निःशुल्क हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अनंत हार्ट हॉस्पिटल भोपाल के कार्डियोलॉजिस्ट आकर बच्चे एवं बड़े रोगियों की प्राथमिक जांच करेंगे। उसके उपरांत पात्र रोगियों को बस के द्वारा निशुल्क परिवहन कर अनंत हार्ट हॉस्पिटल भोपाल ले जाया जाएगा, जहां उनकी निशुल्क ईको जांच बड़ी मशीन से एवं अन्य संबंधित जांच होगी।
सर्जरी के लिए पात्र होने पर उक्त दोनों योजनाओं के अंतर्गत निशुल्क सर्जरी प्रदाय करके ही डिस्चार्ज किया जाएगा। अस्पताल द्वारा हितग्राही एवं उसके अटेंडर के रहने व खाने का प्रबंध भी किया जाएगा।
इसी प्रकार 21 नवंबर को बीआईएमआर हॉस्पिटल ग्वालियर के सहयोग से श्रवण बाधित रोगियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गूंगे बहरे एवं कान से मवाद आने वाले रोगियों की चिकित्सक द्वारा जांच होगी तथा पात्र हितग्राहियों को जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता होगी शनै शनै ग्वालियर उपचार के लिए भेजा जाएगा।
28 नवंबर को लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल के सहयोग से कटे तालु होंठ एवं जनरल सर्जरी के पेशेंट को प्राथमिक जांच के उपरांत निःशुल्क परिवहन द्वारा लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल ले जाया जाएगा और वहां उनकी सर्जरी कराई जाएगी। अस्पताल द्वारा हितग्राही एवं उसके अटेंडर के रहने वाले खाने का प्रबंध भी किया जाएगा।