SHIVPURI NEWS - सुभाषपुरा हत्याकांड पर सिंधिया और पटवारी X हैंडल पर, विधायक का चक्का जाम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना सीमा में आने वाले ग्राम इंदरगढ़ में मंगलवार की देर शाम एक युवक की हत्या सुभाषपुरा सहित परिजनों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को लेकर आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए घटना की निंदा की है। वही मृतक के परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तार की मांग करते हुए आज सुबह 8 बजे से सुभाषपुरा थाने का घेराव करते हुए चक्का जाम कर दिया इस चक्का जाम का समर्थन करने पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह भी पूरे समय साथ रहे,परिजनों को पुलिस ने 5 दिन का समय दिया है। इसके बाद भी परिजन मृतक के परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए।

जैसा कि विदित है कि दौरान जिला ग्वालियर निवासी नारद पुत्र विष्णु जाटव उम्र 27 साल ग्राम इंदरगढ़ में निवासरत अपनी मामी विद्या जाटव के यहां आया था। इसी क्रम में मंगलवार को जब वह खेत में पानी दे रहा था, उसी दौरान खेत की सिंचाई को लेकर गांव का दबंग सरपंच पदम सिंह धाकड़ व उसके स्वजन बेताल धाकड़, जसवंत धाकड़, अवधेश धाकड़, अंकेश धाकड़,मोहरपाल धाकड़, दाखा बाई धाकड़ व विमल धाकड़ उससे झगड़ा करने लगे।

पहले तो उन्होंने नारद को गालियां दीं और जब इससे उनका मन नहीं भरा तो आरोपितों ने एक राय होकर लाठियों से उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया। पिटाई से घायल हुए नारद को उपचार के लिए शिवपुरी मेडिकल कालेज लाया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सरपंच सहित आठ लोगों पर हत्या सहित एससीएसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है।

केन्द्रीय मंत्री ने किया एक्स पर पोस्ट

इस मामले को लेकर शिवपुरी-गुना के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर पोस्ट किया है। सिंधिया ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना के ग्राम इंदरगढ़ में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद और मारपीट में घायल हुए श्री नारद जाटव जी के निधन का समाचार अत्यंत कष्टदायी है। मामला संज्ञान में आने के बाद मैंने तुरंत ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे,ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ईश्वर मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करे एवं शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे

मृतक के परिजनों ने किया थाने का घेराव

मृत नारद जाटव का आज सुबह पीएम कराया गया  था। मृतक के परिजन नारद की लाश को लेकर सुभाषपुरा थाने पहुंच गए और लाश को थाने पर रखते हुए चक्का जाम कर दिया। फोरलेन हाईवे की दोनो लेन जाम होने के कारण लंबा जाम लग गया। इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन देने पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह भी इस प्रदर्शन में मौजूद थे। मृतक नारद के परिजनों की मांग थी कि तत्काल नारद के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए वही मृतक के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए,आरोपियों के घर तोड़े जाए।  चक्काजाम को खुलवाने के लिए 3 थानो का पुलिस बल सहित शिवपुरी एएसपी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने विधायक कुशवाह और परिजनों को 5 दिन के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार करने का वादा किया है। इस हत्या के मामले में सुभाषपुरा सरपंच सहित 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले में अपने X हैंडल पर लिखा -

भाजपा राज में मेरे दलित भाई को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। भाजपा का राज आज दलितों के लिए शोषण और अत्याचार का पर्याय बन चुका है। गृहमंत्री विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं और यहां उनके संरक्षण में पनप रहा माफिया मेरे दलित परिवारों पर हर रोज अत्याचार के नए किस्से लिख रहा है।