SHIVPURI NEWS - वृद्ध माता-पिता को बेटो ने भगाया, SDM ने गले लगाया

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील की जनसुनवाई में एक वृद्ध दंपत्ति के घर से बेटी के द्वारा लगाए जाने का मामला सामने आया है। कोलारस एसडीएम ने इस दंपत्ति को सुना और कहा आप निश्चित होकर घर जाए,आपके बेटो को सुधारना कानून का काम है,एसडीएम ने बेटो पर भरण पोषण का मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए है।

जानकारी के अनुसार आज कोलारस में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में  एसडीएम आफिस में बदरवास थाना सीमा में निवास करने वाले अटल पुर गांव के रहने वाले  वृद्ध जवाहर सिंह धाकड़ ने बताया कि उनके दोनों पुत्र अर्जुन और परमाल उन्हें व उनकी पत्नी गुड्डी बाई धाकड़ को घर पर रहने नहीं देते हैं। चल-अचल संपत्ति पर दोनों पुत्रों की नियत खराब है। हम दोनो को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। जिसके बाद हम इधर उधर भटकने को मजबूर है।

हमारा जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है  बेटों की इस करतूत पर बुजुर्ग दंपति ने पहले पंचायत का सहारा लिया। लेकिन यहां बात नहीं बनी तो उन्होंने कानून की शरण में ही जाना मुनासिब समझा। इस संबंध में उन्होंने बदरवास थाने में सात नवम्बर को आवेदन देकर आश्रय दिलाने की एवं भरण पोषण दिलवाने की गुहार लगाई।  पुलिस द्वारा कलयुगी बेटों पर कार्यवाही नहीं होने से दंपति जनसुनवाई में पहुंचे

इस दंपत्ति ने एसडीएम अनूप श्रीवास्तव से न्याय की गुहार लगाई जहां वृद्ध दंपति जवाहर सिंह धाकड़ एवं गुड्डी बाई धाकड़ ने पूरी आपबीती कह सुनाई  जिस पर एसडीएम ने वृद्ध दंपति को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया,वृद्ध दंपत्ति से कहा की यह  जायजाद आपकी है आपका इस पर पूरा हक है,आप घर जाकर आराम से रहे,आपके बेटो को सुधारना प्रशासन का काम है हम जल्दी ही उनके खिलाफ कार्रवाई करेगें।