शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय की है जहां बीते मंगलवार को एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा कि मैंने कस्तूरबा गांधी छात्रावास दिनारा में कार्यरत वार्डन की नियुक्ति से लेकर अब तक के संबंधित कायों की सूची चाही तो वह जानकारी मुझे नहीं दी गई जिसकी शिकायत कई बार मैंने कलेक्टर को की,लेकिन आज तक मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई हैं जबकि इस महिला वार्डन ने लाखों रुपये का घोटाला किया हैं।
जानकारी के अनुसार बृजपाल सिंह यादव निवासी नये थाने के पास दिनारा के रहने वाले ने बताया कि दिनारा में कस्तूरबा गांधी वालिका छात्रावास है जिसमें कई वर्षों से एक वार्डन नियुक्त है जिसकी नियुक्ती से लेकर अब तक के सभी आय व्यय बिल वाउचर कैश बुक की सत्यापित प्रति तथा कर्मचारी हटाने और लगाने की प्रोसीडिंग की सत्य प्रतिलिपि व 2024-25 की अध्ययनरत बालिकाओं की सूची जब मैने मांगी तो वह मुझे नहीं मिली।
जिसके बाद मैंने 22 जुलाई 2024 कस्तूरबा गांधी छात्रावास दिनारा की पहली शिकायत की लेकिन अब तक मुझे चाही गई जानकारी नहीं मिली,जानकारी ना मिलने का कारण तो केवल एक ही हो सकता हैं कि इस महिला वार्डन ने छात्राओं के आये हुए सरकारी पैसों का घोटाला किया हैं,क्योंकि हर वर्ष बालिकाओं के लिए लाखों को बजट आता हैं और इस बजट का कुछ पता नहीं चलता है क्योंकि यह महिला वार्डन अपने आप पैसों का गोलमाल कर देती हैं।