SHIVPURI NEWS - बेटे का PM कराने आए पिता और परिजनों के साथ पुलिस की मारपीट, 4 आरक्षक लाइन अटैच

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल में अपने बेटे की पीएम कराने आए पिता और परिजनों के साथ सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षको ने मारपीट कर दी थी,परिजन लाश को पीएम कराने के बाद पोहरी रोड पर स्थित घोडा चौराहे पर जाम लगा दिया,पुलिस पर कार्यवाही को अड गए। मौके पर शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन भी पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार पिछोर रोड क्षेत्र के  बक्सनपुर के रहने वाले रविंद्र पाल उम्र 19 अपने साथी रामवीर पाल व राजकुमार पाल एक बाइक पर सवार होकर भात के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किरोली जा रहे थे। मंगलवार की शाम 6 बजे रविन्द्र पाल की बाइक सुरवाया थाने के सामने रखी बैरिकेट से टकरा गई। इस घटना में रविन्द्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई।

रविन्द्र पाल के जीजा मस्तराम पाल का आरोप था कि सुरवाया पुलिस रोड पर बैरिकेट्स लगाकर चेकिंग कर रही थी और इनकी बाइक को रोका गया इनकी बाइक रफ्तार मे थी,पुलिस इसलिए बाइक रुक नही सकी पुलिसकर्मियों ने बाइक रोकने के लिए बेरिकेटस को आगे कर दिया जिससे उनकी बाइक टकरा गई और रविन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई,वही इसमें दो युवक घायल हो गए,एक युवक गंभीर घायल है जिसका इलाज ग्वालियर में चल रहा है वही एक युवक का इलाज शिवपुरी में चल रहा है।

 अस्पताल में पिता और परिजनों की मारपीट

बताया जा रहा है कि रविन्द्र पाल के पिता सहित अन्य परिजन रविन्द्र सहित दो युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,डॉक्टरों ने रविन्द्र पाल को मृत घोषित कर दिया,वही घायल युवको का इलाज शुरू कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि रात में पुलिस ने रविंद्र पाल की बॉडी पीएम के लिए मांगी,जिसे देने से माना कर दिया,यह कहां कि सुबह तक हमारे जिम्मेदार आदमी जा जाएंगे जब बॉडी देगें इस बात पर विवाद होने लगा सिटी कोतवाली पुलिस ने परिजनों की मारपीट करना शुरू कर दी,और हमारे तीन लड़कों को कोतवाली में बंद कर दिया जिनको सुबह छोडा गया।  

आज सुबह हुआ पीएम-परिजन जिद पर अड़े

रविन्द्र पाल का आज सुबह पीएम हाउस पर पीएम हुआ,इसके बाद परिजन सुरवाया पुलिस और कोतवाली पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करने पर अड़ गए और डेड बॉडी के ले जाकर पोहरी के घोडा चौराहे पर जाम लगाने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने बॉडी नहीं दी तो परिजन घोडा चौराहे पर धरना देने बैठ गए।

मौके पर पहुंचे शिवपुरी विधायक

शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन पीएम हाउस मृतकों के परिजन से मिलने पहुंचे और इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अमन राठौर ने इस मामले में कोतवाली सिटी में पदस्थ आरक्षक 309 शिवकुमार मीणा,आरक्षक 265 देवेन्द्र रावत,आरक्षक 911 हिमांशु शर्मा और आरक्षक 1009 मजेन्द्र जाटव पर विभागीय जांच के आदेश देते हुए लाइन अटैच कर दिया है।