शिवपुरी। जिला मुख्यालय शिवपुरी को कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे से जोड़ने वाली 12.50 किमी की झांसी लिंक रोड समय पर नहीं बन पा रही है। माधव नेशनल पार्क की तरफ से पाबंदी का हवाला देकर पीडब्ल्यूडी अफसर जिम्मेदारी से बचते रहे। लेकिन पार्क से रोक हटने के बाद अब सड़क निर्माण का काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। इधर शिवपुरी शहर में पहले से बेहतर सड़कें होते हुए भी पीडब्ल्यूडी ने रातों रात डामरीकरण करा दिया है। जबकि उधड़ी पड़ी झांसी लिंक रोड पर वाहन चालक बिना वजह धूल फांक रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक 20 करोड़ रु. से ज्यादा लागत की झांसी लिंक रोड का दिसंबर 2023 में काम शुरू हुआ था। लेकिन सड़क का 7 किमी हिस्सा नेशनल पार्क सीमा से होकर निकलने की वजह से पार्क अफसरों ने जनवरी 2024 में काम रुकवा दिया। ऑनलाइन आवेदन के बाद परमिशन नहीं मिल पा रही थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हस्तक्षेप के बाद पार्क की तरफ से सड़क निर्माण पर लगी रोक बरसात की शुरुआत में हट गई।
बरसात थमने के बाद सड़क का निर्माण तेजी से होना था। लेकिन अभी तक 3 किमी ही सड़क बन पाई है। सड़क का बड़ा हिस्सा अभी डामरीकरण से छूटा हुआ है। बरसात में सड़क गड्ढों में तब्दील होकर और ज्यादा बदहाल हो गई। अब बरसात थमने के बाद सड़क की धूल लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। हजारों लोग सड़क की वजह से प्रभावित हो रहे हैं।
आए दिन गाडिया खराब हो रहीं
यूपी के झांसी सहित जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र पिछोर, करैरा और शिवपुरी के वाशिंदे इसी झांसी लिंक रोड से जिला मुख्यालय आते हैं। आए दिन गाड़ियां खराब हो रही हैं, जिससे हजारों का नुकसान उठा रहे हैं। खासतौर पर बाइक सवार सड़क से निकलते समय धूल से सन जाते हैं। आसपास रह रहे किसान परिवारों के घरों में धूल भर जाती है। खेतों में फसलों पर धूल चढ़ी रहती है।
शहर में वीआईपी रोड अच्छी हालत में थी। दिवाली से पहले रातों रात सड़क पर डामर कर दिया। उससे पहले सर्किट हाउस रोड रातों रात बिछा दी। इसी तरह हाथी खाना रोड पर भी रात में डामर करा दिया। महल रोड और फतेहपुर रोड भी अच्छी हालत में होने के बाद भी डामर कराया है। सबसे ज्यादा समस्या झांसी लिंक रोड पर है जो अभी तक अधूरी है।
बरसात थमने के बाद पूरा अक्टूबर माह बीत गया जिले से मानसून की वापसी की घोषणा 3 अक्टूबर को हो चुकी है। उससे पहले ही जिले में बरसात का दौर थम गया था। लेकिन बरसात थमने के बाद जिस गति से सड़क निर्माण होना था, उसके अनुसार काम नहीं हो पा रहा है। अब अफसर दिवाली त्यौहार का हवाला दे रहे हैं। लेबर के लौटते ही त्योहार बाद काम चालू कराने की बात कह रहे हैं।
काम जल्द शुरू कराएंगे
" दिवाली त्योहार की वजह से लेबर चली गई। तीन-चार किमी में डामरीकरण हो गया है। लेबर के लौटते ही काम जल्द शुरू कराएंगे। ठेकेदार का बिल भुगतान भी लंबित है, अलॉटमेंट आते ही भुगतान कर देंगे। शहर की जिन सड़कों पर डामरीकरण कराया है, उनका कार्यकाल पूरा हो गया था। - धर्मेंद्र सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग जिला शिवपुरी