SHIVPURI NEWS - यशस्वी IES में दूसरी रैंक, असफलता ने सफलता की राह दिखाई 

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बचपन से घूमने का शौक था इसलिए विदेश सेवा में जाने का सपना यशस्वी विजयवर्गीय देखती थीं। और यशस्वी का यह सपना तब साकार हुआ जब उसने इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन में बीई करने के उपरांत यूपीएससी दिया और दूसरे चांस में सफलता में हासिल कर ली।

खास बात यह है कि 2017 में देश में पहला स्थान हासिल करने वाले शिवपुरी के नमित जैन से उन्होंने सोशल साइट्स पर टिप्स लिए और इस परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। अब वह दूरसंचार क्षेत्र की विदेश सेवाओं के लिए काम करना चाहती हैं।

शहर के श्री राम कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी दिनेश विजयवर्गीय और होम ट्यूटर हेमलता विजयवर्गीय की 25 वर्षीय बेटी यशस्वी विजयवर्गीय ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन में बीई करने के उपरांत यूपीएससी में 70 प्रतिभाओं का चयन हुआ है जिसमें उसका देश में दूसरा नंबर है।

यशस्वी ने बताया कि 2021 में बीई बिरला इंस्टीट्यूट रांची से की और फिर 2023 में यूपीएससी पहली बार दी। इस परीक्षा में वह प्री और मेन्स निकालने में तो सफल रहीं लेकिन साक्षात्कार में वह पूरे अंक हासिल नहीं कर सकीं। इस असफलता ने उन्हें इस परीक्षा में सफल होने के लिए प्रेरणा दे दी और फिर 2024 में जब दोबारा पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी तो सफलता के लिए सोशल साइट्स पर शिवपुरी के नमित जैन का वीडियो देखा जिसमें उन्होंने 2017 में यूपीएससी परीक्षा देकर देश में पहली रैंक हासिल की।

उनसे सोशल साइट्स पर संवाद किया और सफलता के कई सारे टिप्स लिए। नतीजा यह रहा कि खुद की तैयारी के साथ नमित के टिप्स मुझे सफलता दिलाने में बेहद अहम रहे। अब वह आई ई एस-दूरसंचार विभाग 5जी, 6जी टेक्नॉलॉजी के लिए देश विदेश में काम करने का सपना देखती हैं।

बड़ी बहन असम रायफल्स में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर

यशस्वी ने बताया कि हम दो बहनें हैं। बड़ी बहन असम राइफल में असिस्टेंट कमांडेंट हैं। और मैं तो शुरू से ही क्लास 3 की टॉपर छात्रा रही फिर चाहे कक्षा 10, 12, इंजीनियरिंग कोई भी पढ़ाई हो सभी जगह गोल्ड हासिल किया। और इसके साथ कैंपस सलेक्शन होने पर एनएक्सपी सेमी कंडेक्टर यूरोप गए फिर गेट दिया जहां उनका चयन एनटीपीसी के लिए हो गया है और जब तक 2025 में उन्हें जॉब लेटर यूपीएससी का होगा तब तक वह एनटीपीसी में अपनी सेवाएं देंगी। कुल मिलाकर यशस्वी ने हर फील्ड में 100 फीसदी देकर सफलता हासिल की है।