शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद क्षेत्र की है जहां रन्नौद के बाजार में दीपावली के बाद भी जाम के हालात पैदा हो रहे है जिसका मुख्य कारण मार्केट में दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है तथा बचा हुआ अतिक्रमण बाजार में आये हुए लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे लगाकर कर देते हे।
जानकारी के अनुसार रन्नौद में कुछ दिनों पूर्व इको चालक व लोडिंग चालक में जाम लगने के कारण विवाद हो गया था जिससे लंबा जाम लग गया जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा जिसके बाद वह विवाद इतना बढ़ा कि चालकों की आपस में मारपीट हो गयी जिसके बाद मामला आपस में तो सुलट गया लेकिन ऐसी समस्या मार्केट में आए दिन होती रहती है जिससे परेशान हो कर लोगों ने नगरीय प्रशासन को सब्जी मंडी को किसी अन्य जगह शिफ्ट करने को कहा गया लेकिन अभी तक कोई कार्य प्रशासन द्वारा नहीं किया गया।
इनका कहना है
हमने कलेक्टर साहब से सब्जी मंडी के लिए जगह मांगी है जैसे ही जगह का अरेंजमेंट हो जाएगा समस्या का समाधान हो जाएगा ताकि हम बैठक लेकर कुछ इंतजाम करेंगे।
रन्नौद सीएमओ मयूर व्हाने