SHIVPURI NEWS - क्रिकेट के गुर सीखने वाली खिलाड़ी को हुआ BCCI की चैलेंजर्स ट्रॉफी में

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में 2021 से मध्य प्रदेश राज्य महिला क्रिकेट अकादमी संचालित की जा रही है। अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 24 महिला क्रिकेट खिलाड़ी अकादमी के प्रशिक्षक अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

कई महिला खिलाड़ी अपना खेल प्रदर्शन के आधार पर जिसमें अनुष्का शर्मा का बीसीसीआई द्वारा आयोजित चैलेंजर्स ट्रॉफी में चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश से चैलेंजर ट्रॉफी में दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें मध्य प्रदेश राज्य महिला अकादमी से एक खिलाड़ी का चयन हुआ है।

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के के खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में प्रथम शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में संचालित की जा रही है जिसमें सभी खिलाड़ियों को उच्च स्तर की खेल सुविधा के साथ-साथ आवास एवं भोजन की भी सुविधा प्रदान की जा रही है। अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ही अकादमी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ी अनुष्का शर्मा का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित चैलेंजर्स ट्रॉफी में होने पर उन्हें बधाई दी है।