करैरा। मां बगीचा वाली मैया के धाम पर 2 से 9 दिसंबर तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पं धीरेंद्र कुमार शास्त्री (बागेश्वर धाम) द्वारा भक्तों को श्रवण कराई जाएगी। जय मां बगीचा वाली मैया के पीठाधीश्वर जीतू भगत ने बताया कि 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे दिव्य दरबार, 6 दिसम्बर को 21 गरीब कन्याओं का विवाह होना है।
तभी घर के पास 21 गरीब कन्या विवाह होने की चर्चा घर पर चल रही थी तो तभी कक्षा 3 की छात्रा मिष्टी पुत्री नीरज बोहरे उम्र 9 वर्ष के मन में विचार आया क्यों न मैं-अपनी रोज की जमा पूंजी गुल्लक में से कन्या विवाह के लिए दान कर दूं जिससे कन्या विवाह में मेरा कुछ अंश लगेगा।
मिष्टी की जिद पर भगत जी ने कहा हमारे यहां साक्षात भगवती दान देने के लिए आई हैं इसका ऐसा कुछ करो कि 21 कन्याओं में इसका अंश बराबर पहुंच जाए।