SHIVPURI NEWS - केंद्रीय मंत्री सिंधिया को लिखी चिट्ठी, पैसेंजर गाड़ी 8 घंटे खड़ी रहती है

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को कोर्ट रोड पर रहने वाले किशोर कुमार खंडेलवाल ने पत्र लिखकर मांगें रखी हैं। रेलवे से संबंधित मांगों को लेकर रेलवे के अधिकारी खंडेलवाल से मिलने पहुंचे। उनकी मांगों को इत्मीनान से सुना। श्री खंडेलवाल का कहना है कि शिवपुरी रेलवे स्टेशन से सुरक्षित माल गोदाम निर्माण एवं पार्सल सुविधा प्रारंभ की जाए।

आगरा ग्वालियर पैसेंजर जो ग्वालियर में 8 घंटे खड़ी रहती है, को शिवपुरी तक संचालित किया जाए। रेलवे मेंटेनेंस यार्ड एवं वॉशिंग पिट का निर्माण कराएं। शिवपुरी गुना ग्वालियर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य जल्द करवाएं। शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर अभी सिर्फ एक ओवरब्रिज है, जरूरत को देखते हुए एक और ओवरब्रिज बनवाएं। स्टेशन पर लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा प्रारंभ कराएं।

शिवपुरी से जबलपुर व कटनी होते हुए बिलासपुर के लिए ट्रेन प्रारंभ कराएं। शिवपुरी से चेन्नई, कोलकत्ता, गोवा एवं जम्मू के लिए ट्रेन प्रारंभ की जाए। रेलवे अफसरों ने मांगों को प्रस्तावित कर वरिष्ठ अफसरों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि शिवपुरी के यात्रियों को अभी बहुत सीमित रेल सुविधाएं मिल रही हैं।