शिवपुरी। शिवपुरी जिले में आज से 70 साल के बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। रविवार से शिवपुरी में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के कार्ड बनना शुरू हो गए हैं। पहले दिन 31 बुजुर्गों के कार्ड बनाए गए हैं। जिले भर में पहले चरण में विभाग द्वारा 98 हजार 764 ऐसे बुजुर्गों को चिन्हित किया गया है, जो आयुष्मान कार्ड की इस योजना के लिए पात्र हैं।
सरकार के अनुसार इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, जिससे उन्हें आर्थिक चिंताओं से मुक्त करते हुए एक स्वस्थ और सम्मानपूर्ण जीवन जीने में सहायता मिल सके। जिन बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएंगे वह उक्त कार्ड से पांच लाख रुपये तक को उपचार निःशुल्क प्राप्त कर सकता है। शिवपुरी जिले में पहला कार्ड महेंद्र जैन का बना है।
कहां कौन बनाएगा आयुष्मान कार्ड
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान मित्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डाटा एन्ट्री आपरेटर उपस्वा. केन्द्र पर सीएचओ, एएनएम, ग्राम स्तर पर आशा सुपरवाईजर,व आशा कार्यकर्ता एंव शहरी क्षेत्र में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक पर एएनएम आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आयुष्मान र्ड बनाये जायेंगे।
इनका कहना है
आज से 70 वर्ष: और उससे अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है। पहले दिन 31 कार्ड बन चुके हैं। जिन लोगों के कार्ड बन गए हैं,
वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं। निर्धारित लक्ष्य को सात दिन में पूरा करना कठिन है, लेकिन हमारे सभी कर्मचारी मिलकर इसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।
डा. संजय ऋषीश्वर, सीएमएचओ शिवपुरी
कहां कितने बुजुर्ग चिह्नित
बदरवास-11079
करैरा-11023
कोलारस-8952
नरवर र-9829
पिछोर-11878
खनियाधाना -13081
पोहरी-9250
शिवपुरी ग्रामीण-6996
शिवपुरी शहरी-16676