शिवपुरी। शिवपुरी शहर मे आवारा कुत्तों का आतंक है। शहर में प्रतिदिन आवारा कुत्तों के काटे जाने की घटनाए प्रकाश में आ रही है। हालात यह हैं कि शहर की शायद ही कोई गली, सड़क या फिर मोहल्ला हो यहां आवारा कुत्तों की दहशत लोगों के दिलों में न हो। बात अगर आंकड़ों की करें तो जिला अस्पताल में अक्टूबर माह में 233 लोगों ने श्वान का शिकार होने के बाद अपना उपचार करवाया है।
इस हिसाब से हर रोज औसत सात लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि आवारा कुत्ते कहीं भी किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं। आवारा श्वान ने आसान शिकार मानते हुए खेलते समय, घर से गुजरते समय अपना शिकार बनाया है। श्वान बच्चों पर खेलते और दौड़ते समय सर्वाधिक शिकार कर रहे हैं। अगर आवारा श्वान का शिकार बने लोगों की बात करें तो इनमें सबसे अधिक संख्या छोटे बच्चों की हैं।
कुत्तों की नसबंदी का टेंडर
नगर पालिका 1 साल पूर्व आवारा कुत्तों की नसबंदी का टेंडर कर चुकी है, लेकिन यहां के कुछ ऐसे लोगों ने जिन्हें टेंडर नहीं मिला तो उन्होंने माहौल खराब करना शुरू किया। कुछ लोग तो जीव कल्याण बोर्ड तक चले गए थे,पूर्व सीएमओ केशव सिंह सगर ने जिला पशु विभाग के प्रमुख को चिट्ठी लिखी थी, और जीव कल्याण बोर्ड का भी कोई जवाब नहीं आया। इस कारण कुत्तों की नसबंदी पर आगे काम नहीं हो सका है।
वाहन बाड़े में नहीं रख पा रहा
शहर के फिजिकल क्षेत्र स्थित काली माता मंदिर के पास रहने वाले रामबाबू बाथम का कहना है कि मोहल्ले में घूमने वाले आवारा श्वान में से एक फीमेल श्वान ने हमारे बाड़े में कई बच्चों को जन्म दिया है। हम पिछले 10 दिन से अपने वाहन तक बाड़े में नहीं रख पा रहे हैं। जैसे ही अंदर जाते हैं वह हमला कर देती है।
पीछे से अचानक कर देते हैं हमला
अचानक से पीछे से आकर हमला बोल देते हैं। किसी को जब तक समझ में आता है तब तक वह भाग जाते हैं। गत दिवस मैं मीट मार्केट क्षेत्र से गुजर रहा था, इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक कुत्ते ने अचानक मेरे पैर में पीछे से काट लिया। मैंने जिला अस्पताल जाकर इंजेक्शन लगवाया।
आदिल खान,पुरानी शिवपुरी।
खेलते समय अचानक से काट लिया
मैं शुक्रवार को बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी मेरे पीछे एक श्वान दौड़ते हुए आया और मुझे दांत लगा दिए। हमारे क्षेत्र में श्वान आए दिन बच्चों को अपना शिकार बना लेते हैं।
पुष्कर सिंह, निवासी फिजिकल क्षेत्र
शिकायत मिलती है पकडवा लेते है
जहां से भी शिकायत मिलती है, हम अपने अमले को भेजकर श्वान को पकड़वा रहे हैं। इसके अलावा अभियान चलाकर भी इन्हें पकड़कर शहर के बाहर छुड़वाया जा रहा है।
योगेश शर्मा, एसआई नपा, शिवपुरी।