नरेन्द्र जैन @ पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाने में लिवइन में रह रही महिला ने अपने पति की हत्या अपने भाईयो और बेटो ने फसल विवाद के बटवारे को लेकर करवां दी,बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपित पत्नि ने पति के पहली पत्नी सहित उसके दमादो पर हत्या का आरोप मढने की कोशिश की,लेकिन मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड की सूझबूझ से यह मामला सुलझाते हुए इस हत्याकाण्ड 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मायापुर थाना सीमा में आने वाले मनीराम जाटव की गुरूवार की देर शाम 8 बजे लाठियो से पीट पीट कर हत्या कर दी। बताया जा कि मनीराम जाटव गुरूवार को दोपहर से ही अपने खेत पर था और देर शाम को उसके खेत पर बुलेरो से आधा दर्जन लोग आए और उसकी लाठियो से पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्यारे ने पहले मनीराम को लाठी से मारा और बाद में उस पर पत्थर भी पटक दिए,इस घटना में मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
पहली पत्नि का छोड दूसरी के साथ लिवइन में
मृतक मनीराम जाटव अपनी पहली पत्नि हसमुखी को छोडकर गांव की ही महिला रामवती जाटव के साथ सालो से लिवइन में रह रहा था। मनीराम की पहली पत्नि हसमुखी के यहां तीन लडकिया था जिनकी शादी हो चुकी है। वही दूसरी महिला के साथ 2 बेटे है।
फसल और प्रोर्पटी हडपने का षडयंत्र
जानकारी मिल रही है मनीराम जाटव की लिवइन वाली पत्नि रामवती मनीराज की प्रोर्पटी को हडपने का षडयंत्र बना रही थी,बताया जा रहा है कि इस साल मनीराम ने अपने खेतो में मूंगफली की फसल की थी,ओर इस फसल के बटवारे को लेकर मनीराम की दोनो पत्नियो मे झगडा भी हुआ था।
लिवइन वाली ने अपने पहले पति के साथ बनाई योजना
मनीराज की लिवइन में रहने वाली रामवती जाटव का पति भी पायगा गांव में निवास करता था। घटना वाली रात रामवती और उसके पहले वाले पति ने अपने भाईयो को बुलाया और दारू पार्टी की ओर मनीराम जाटव की खेत पर जाकर मारपीट कर दी,बताया जा रहा है कि इस हत्याकाण्ड में मनीराम की दूसरी वाली पत्नि के दोनो बेटे भी शामिल थे।
हत्या के बाद लिवइन वाली पत्नि ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी मिल रही है कि इस हत्याकाण्ड के बाद लिवइन वाली पत्नि रामवती जाटव ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी ओर बताया कि मनीराम की हत्या उसकी पहली पत्नि के जमायो ने मिलकर कर दी,साथ में मेरी भी मारपीट की है।
मनीराम के बेटो ने उगल दिया राज
मायापुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मनीराम की दूसरी पत्नि ने गुहराह किया था कि मनीराम की हत्या उसके दामादो ने की है। लेकिन इस घटना की सच्चाई जब खुली जब मनीराम के बेटो से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। बताया कि उसकी मॉ ओर मामाओ ने मिलकर ही उसके पिता की हत्या की है और इस हत्याकाण्ड में वह भी शामिल था।
बुलोरा गाडी में मिली खून से सनी लाठिया
पुलिस ने जब मनीराम की लिवइन वाली पत्नि के भाइयो को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची तो वह हत्याकर सो रहे थे। पुलिस ने खून से सने कपडे और लाठिया बुलोरा गाडी से जब्त की है।
पुलिस ने इस मामले में हसमुखी पत्नी मनीराम जाटव निवासी पायगा रिपोर्ट पर से अपराध क्रे 269/24 पर बीएनएस की धारा 103(1).296.115(2).3(5) के तहत मामला दर्ज करते हुए बलवीर जाटव, बलराम जाटव, निवासीगण खरगवाहा, पप्पू जाटव, अभिषेक जाटव, उपदेश जाटव, रामवती जाटव निवासीगण पायगा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से अभी आरोपियो को जेल भेजने के आदेश किए गए।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, एवं उनि अजय सिंह पटेल, उनि लोकनाथ भगत, उनि चन्द्रभान सिंह, सउनि प्रताप सिंह, सउनि शेख महबूब, प्र. आर नरेश, आरक्षक विक्रांत शर्मा, आरक्षक चन्द्रभान सिंह, आरक्षक योगेन्द्र सिंह, आरक्षक सर्वेश शर्मा, आरक्षक बृजेश माहौर, आरक्षक मुरारी आरक्षक देवेन्द्र सिंह आरक्षक मनीष निगम महिला आरक्षक अनुराधा की सराहनीय भूमिका रही है।
जानकारी के अनुसार मायापुर थाना सीमा में आने वाले मनीराम जाटव की गुरूवार की देर शाम 8 बजे लाठियो से पीट पीट कर हत्या कर दी। बताया जा कि मनीराम जाटव गुरूवार को दोपहर से ही अपने खेत पर था और देर शाम को उसके खेत पर बुलेरो से आधा दर्जन लोग आए और उसकी लाठियो से पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्यारे ने पहले मनीराम को लाठी से मारा और बाद में उस पर पत्थर भी पटक दिए,इस घटना में मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
पहली पत्नि का छोड दूसरी के साथ लिवइन में
मृतक मनीराम जाटव अपनी पहली पत्नि हसमुखी को छोडकर गांव की ही महिला रामवती जाटव के साथ सालो से लिवइन में रह रहा था। मनीराम की पहली पत्नि हसमुखी के यहां तीन लडकिया था जिनकी शादी हो चुकी है। वही दूसरी महिला के साथ 2 बेटे है।
फसल और प्रोर्पटी हडपने का षडयंत्र
जानकारी मिल रही है मनीराम जाटव की लिवइन वाली पत्नि रामवती मनीराज की प्रोर्पटी को हडपने का षडयंत्र बना रही थी,बताया जा रहा है कि इस साल मनीराम ने अपने खेतो में मूंगफली की फसल की थी,ओर इस फसल के बटवारे को लेकर मनीराम की दोनो पत्नियो मे झगडा भी हुआ था।
लिवइन वाली ने अपने पहले पति के साथ बनाई योजना
मनीराज की लिवइन में रहने वाली रामवती जाटव का पति भी पायगा गांव में निवास करता था। घटना वाली रात रामवती और उसके पहले वाले पति ने अपने भाईयो को बुलाया और दारू पार्टी की ओर मनीराम जाटव की खेत पर जाकर मारपीट कर दी,बताया जा रहा है कि इस हत्याकाण्ड में मनीराम की दूसरी वाली पत्नि के दोनो बेटे भी शामिल थे।
हत्या के बाद लिवइन वाली पत्नि ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी मिल रही है कि इस हत्याकाण्ड के बाद लिवइन वाली पत्नि रामवती जाटव ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी ओर बताया कि मनीराम की हत्या उसकी पहली पत्नि के जमायो ने मिलकर कर दी,साथ में मेरी भी मारपीट की है।
मनीराम के बेटो ने उगल दिया राज
मायापुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मनीराम की दूसरी पत्नि ने गुहराह किया था कि मनीराम की हत्या उसके दामादो ने की है। लेकिन इस घटना की सच्चाई जब खुली जब मनीराम के बेटो से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। बताया कि उसकी मॉ ओर मामाओ ने मिलकर ही उसके पिता की हत्या की है और इस हत्याकाण्ड में वह भी शामिल था।
बुलोरा गाडी में मिली खून से सनी लाठिया
पुलिस ने जब मनीराम की लिवइन वाली पत्नि के भाइयो को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची तो वह हत्याकर सो रहे थे। पुलिस ने खून से सने कपडे और लाठिया बुलोरा गाडी से जब्त की है।
पुलिस ने इस मामले में हसमुखी पत्नी मनीराम जाटव निवासी पायगा रिपोर्ट पर से अपराध क्रे 269/24 पर बीएनएस की धारा 103(1).296.115(2).3(5) के तहत मामला दर्ज करते हुए बलवीर जाटव, बलराम जाटव, निवासीगण खरगवाहा, पप्पू जाटव, अभिषेक जाटव, उपदेश जाटव, रामवती जाटव निवासीगण पायगा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से अभी आरोपियो को जेल भेजने के आदेश किए गए।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, एवं उनि अजय सिंह पटेल, उनि लोकनाथ भगत, उनि चन्द्रभान सिंह, सउनि प्रताप सिंह, सउनि शेख महबूब, प्र. आर नरेश, आरक्षक विक्रांत शर्मा, आरक्षक चन्द्रभान सिंह, आरक्षक योगेन्द्र सिंह, आरक्षक सर्वेश शर्मा, आरक्षक बृजेश माहौर, आरक्षक मुरारी आरक्षक देवेन्द्र सिंह आरक्षक मनीष निगम महिला आरक्षक अनुराधा की सराहनीय भूमिका रही है।