शिवपुरी। पोहरी विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छर्च में चार माह तक जननी एक्सप्रेस 108 का संचालन न करते हुए अपनी मनमर्जी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी व अन्यत्र स्थान से करने पर बैंडर जेएईएस प्रोजेक्ट आई प्राइवेट लिमिटेड पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा 6 लाख 94 हजार 964 रुपए का कटौत्रा किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर के अनुसार उनके द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छर्च का भ्रमण कर निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पाया कि जननी एक्सप्रेस 108 एम्बुलेंस पिछले चार माह से वहां उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में जानकारी एकत्र करने पर पाया कि संचालक, एम्बुलेंस संचालन अपनी मनमर्जी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी व अन्यत्र स्थान से कर रहा है।
इस पर सीएमएचओ ने उक्त एम्बुलेंस संचालक बेंडर के विरुद्ध एनएचएम को पत्र लिखा गया। उक्त पत्र को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक सह मुख्य प्रशासकीय अधिकारी मध्य प्रदेश द्वारा बेंडर फर्म के खाते से 6 लाख 94 हजार 964 रुपए का कटौत्रा किए जाने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही प्रोजेक्ट हेड मेसर्स जेएईएस प्रोजेक्ट आई प्राइवेट लिमिटेड 108 एकीकृत कॉल सेंटर भोपाल को आदेशित किया है कि पूर्व निर्धारित लोकेशन से ही जननी एक्सप्रेस का संचालन करें।