SHIVPURI NEWS - करैरा में कथा, सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक फोर व्हीलर प्रतिबंधित

Bhopal Samachar

करैरा। नगर में 1 से 9 दिसंबर तक जय मां बगीचा वाली धाम पर बागेश्वर धाम के पं धीरेंद्र शास्त्री द्वारा आयोजित कथा को लेकर एसडीएम अजय शर्मा ने अधिकारियों के साथ एसडीएम कार्यालय में बैठक कर पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं पर चर्चा की। तत्पश्चात पार्किंग स्थलों का स्थानीय प्रशासन के साथ अवलोकन किया।

इस दौरान एसडीओपी शिवनारायण मुकाती, नगर निरीक्षक विनोद सिंह छावई, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी पूरन सिंह कुशवाह, उपयंत्री अभय सिंह चौहान, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी, समय पालक गोपाल दास कोली, आरक्षक देवेश सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

एसडीएम अजय शर्मा ने बताया कि नगर में कथा के आयोजन में बढ़ती भीड़ व वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए सभी मार्गों पर अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। उनमें करैरा-भितरवार मार्ग पर छह पार्किंग बनाई गई है सर्वप्रथम श्रीधाम गार्डन के पास, खेराघाट तिराहे पर दाएं और बाएं, खेराघाट गांव में मूंगफली मिल के सामने, सीक्रेट हार्ट स्कूल के अंदर और जेल के सामने 6 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

शिवपुरी रोड से आने वाले वाहनों को सर्वप्रथम महुअर कॉलोनी के अंदर पार्किंग स्थल बनाई गई है। महुअर कॉलोनी पार्किंग फुल होने पर सिल्लारपुर तिराहे को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद पृथ्वी होटल हाईवे पर पार्किंग बनाई गई है, इसको फुल होने के पश्चात कॉलेज रोड स्थित पार्किंग पर वाहनों को खड़ा किया जाएगा। कॉलेज रोड स्थित पार्किंग के फुल होने के बाद टीला रोड स्थित कमल पाल की कॉलोनी वाली पार्किंग पर वाहनों को खड़ा किया जाएगा।

झांसी से आने वाले वाहनों को मंडी के पीछे खड़े करने की व्यवस्था

झांसी की तरफ से आने वाले वाहनों को मंडी के पीछे स्थित पार्किंग में वाहनों को खड़े करने की व्यवस्था की गई है। जिसका फ्रंट मंडल अध्यक्ष हेमंत भार्गव के घर के सामने से रखा गया है। पुलिस सहायता केंद्र और ग्रामीण बैंक पर पूरी तरह से मार्ग बंद कर दिया जाएगा। यहां पर दो पहिया वाहन भी नहीं निकल सकते है। यहां से केवल पैदल ही लोग आ जा सकते हैं।

एसडीएम अजय शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए मुख्य मार्ग को खोला जाएगा जो आवश्यकता होने पर ही अपने वाहनों का आवागमन कर सकते है। सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक शहर के अंदर कोई भी चार पहिया वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य पहलुओं पर स्थानीय प्रशासन के निर्णय अनुसार व्यवस्था संचालित की जाएगी।