हार्दिक गुप्ता कोलारसनामा । कोलारस नगर में स्थित सी एम राइज स्कूल में अतिथि शिक्षक भर्ती में पैसे मांगने का मामला सामने आया है पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पैसे न देने पर अतिथि की रिक्वेस्ट सी एम राइज में पदस्थ अतिथि शिक्षक द्वारा डिलीट कर दी गई। इस मामले की खबर का प्रकाशन शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने राकेश कुलश्रेष्ठ को आधा लाख की रिश्वत नहीं मिली तो 7 अंक वाला शिक्षक सिलेक्ट शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
मंजू कुशवाह ने बताया था कि कोलारस नगर के सी एम राइज स्कूल में एसएस 3 लैब के लिए 2 पद खाली थे जिसमे बुलबुल श्रीवास एवं में मंजू कुशवाह का अलॉटमेंट हुआ था,बुलबुल श्रीवास का 186 स्कोर था और मेरा 193 का स्कोर था,मेरे को ज्वाइन कराने के लिए शाला प्रभारी राकेश कुलश्रेष्ठ ने 50 हजार रुपए मांगे गए मेरे नहीं देने पर बुलबुल श्रीवास को सिलेक्ट कर लिया,उसका स्कोर मेरे से 7 अंक कम था। मंजू का कहना था कि पैसा ना मिलने पर जगदीश श्रीवास ने मेरी रिक्वेस्ट डिलीट कर दी।
खबर के प्रकाशन के बाद जांच के लिए बना दल
इस मामले को लेकर कलेक्टर कार्यालय ने 6 नवंबर को एक पत्र जिला शिक्षा अधिकारी के लिए प्रेषित किया था। इस पत्र का विषय था कि मंजू कुशवाह अतिथि शिक्षक की नियुक्ति के संबंध में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर। जिला दंडाधिकारी रविन्द्र चौधरी के पत्र के बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने दिनांक 8 नवंबर को पत्र-क्रमांक /अतिथि शिक्षक / 2024/ 6889 से विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोलारस के लिए जारी किया।
इस पत्र में हवाला दिया गया कि तत्काल इस मामले की जांच करे। कोलारस के विकासखंड अधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए श्री पी आर भगत प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल डेहरबारा,श्री अशोक कटारे माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल कार्या और श्री रोशन लाल ओझा माध्यमिक शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलारस को इस मामले की जांच सौंपी है।