शिवुपरी। शिवपुरी जिला कलेक्टर कार्यालय में एक 80 साल की वृद्ध ने कलेक्टर शिवपुरी से शिकायत की है उसकी जमीन को फर्जी किसी अन्य महिला को जमीन मालिक बनाकर जमीन की रजिस्ट्री करा दी। साथ में आए बेटे ने कहा कि यह काण्ड मेरे बडे भाई ने किया है,मॉ मेरे यहां झांसी रह रही थी उनके पीठ पीछे किसी अन्य महिला को अपनी मर्जी मॉ बना लिया और रजिस्ट्री करा दी।
करैरा तहसील के जगुवा अब्बल में की रहने वाली अवध बाई पति किशुनलालय उम्र 80 साल ने आज एक शिकायती आवेदन कलेक्टर शिवपुरी को सौंपा है,शिकायतकर्ता वृद्ध का कहना था कि उसकी जमीन सर्वे नं0 76 ओर 519 है जिसका रकबा कल 4 हेक्टेयर है,इस जमीन की वह भूस्वामी है।
इस जमीन की रजिष्ट्री अब उमा पत्नी सुनील यादव एवं अर्चना यादव पत्नी अनिल यादव निवासीगण ग्राम जरगुवां के नाम दिख रही है। वृद्ध महिला ने दावा किया गया है कि इस जमीन का विक्रय पत्र MP392962023A11894575 दिनांक 28.06.2023 को करैरा रजिस्ट्रार ऑफिस में संपादित कराया गया है।
यह विक्रय पत्र किसी अन्य महिला ने अवध बाई यादव बनकर कराया है,मैने अपनी जमीन किसी को नहीं बेची है। जिस समय यह विक्रय पत्र संपादित कराया गया है उस समय में अपने छोटे बेटे के साथ झांसी में निवास रही थी।
शिवपुरी रजिस्ट्रार ऑफिस ने नहीं दिया कागजात
वृद्ध माँ के साथ आए छोटे बेटे बृजेन्द्र यादव ने बताया कि जब हमें यह जानकारी मिली कि मॉ की जमीन किसी फर्जी महिला ने बेच दी,इसके बाद हमने इसकी शिकायत करैरा में रजिस्ट्री ऑफिस में की तो रजिष्टार आफिस से एक पत्र थाने में जारी किया था और एक पत्र शिवपुरी रजिस्ट्रार ऑफिस में भेजा गया था कि इस रजिस्ट्री के कागजात दिए जाए लेकिन आज दिनांक तक रजिस्ट्री के कागजात नहीं दिए है।
बडे बेटे के बहू ओर बेटा के नाम है वर्तमान में जमीन
पीड़िता के छोटे बेटे ने बताया कि मेरे बडे भाई राजेन्द्र यादव ने यह कूटरचित विक्रय पत्र संपादित कराया है,जिस समय मॉ मेरे साथ झांसी थी उस समय यह विक्रय पत्र संपादित हुआ है,वर्तमान में यह मेरे बडे भाई राजेन्द्र के बेटो की पत्निया उमा और अर्चना के नाम इस जमीन का मालिकाना हक दिख रहा है।