कोलारस। शिवपुरी समाचार की खबर का असर हुआ है,इस असर में शिवपुरी जिले के कोलारस नगर में अवैध रूप से काटी जा रही 5 कॉलोनाइजरों पर पटवारी की रिपोर्ट पर एफआईआर के आदेश एसडीएम ने कर दिए है। जैसा कि विदित है कि शिवपुरी जिले की खबरो का विश्वसनीयता का प्रतीक शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने कोलारस में पढ़िए कैसे गांधारी के रोल में है जिम्मेदार अधिकारी, मामला अवैध कॉलोनी का शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था।
जानकारी के मुताबिक कोलारस एसडीएम व तहसील कार्यालय से महज 1 किमी दूर गुगवारा में सर्वे नंबर ग्राम गुगवारा तहसील कोलारस स्थिति सर्वे नंबर 288/1 रकबा 0.5897 हेक्टेयर और सर्वे नंबर 288/2 रकबा 1.0603 हेक्टेयर में अवैध कॉलोनी काटकर 40 से ज्यादा प्लॉट बेच दिए। पटवारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वे नंबर 288/1 कृषि भूमि है।
जबकि सर्वे नंबर 288/2 व्यवसायिक है, जिसमें अशोक सिंह का हिस्सा 39/330, रामनिवास किरार का हिस्सा 19/330, प्रदीप यादव का हिस्सा 158/330, राजकुमार किरार का हिस्सा 75/330, अतर सिंह राजपूत का हिस्सा 39/330 दर्ज है। उक्त जमीन पर बिना किसी अनुमति के जगह-जगह लाल मुरम डालकर कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे। कोलारस एसडीएम ने पटवारी रिपोर्ट के आदेश पर पांचों के खिलाफ एफआईआर के आदेश जारी कर दिए हैं।
पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर के आदेश जारी
अवैध कॉलोनी मामले में जिन के खिलाफ एफआईआर के आदेश जारी हुए हैं, उनमें कोलारस निवासी रामविलास पुत्र गोपाल सिंह किरार का नाम शामिल है। रामविलास ने बताया कि वह राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के प्रदेश महासचिव हैं। वहीं मुसंत निरंकारी भवन के पास मुरैना निवासी अशोक सिंह पुत्र भागचंद राजपूत खुद को भाजपा कार्यकर्ता बता रहे हैं।
भाई मायाराम वार्ड 41 से भाजपा पार्षद हैं। मुरैना के ही महावीरपुरा निवासी प्रदीप यादव और भर्राड खरगपुर निवासी राजकुमार पुत्र मन्नू सिंह किरार सहित एकता नगर कॉलोनी बहोड़ापुर ग्वालियर निवासी अतर सिंह पुत्र विजय सिंह राजपूत का नाम अवैध कॉलोनी काटने वालों में शामिल है।
अभी कई अवैध कॉलोनियां छूटीं, एसडीएम ने 3 दिन में रिपोर्ट मांगी
कोलारस नगर सहित आसपास लगे गांवों की जमीनों पर अवैध कॉलोनियां काटी गई हैं। राजस्व विभाग की नजरों से यह अवैध कॉलोनियां छूटी हुई हैं। मानीपुरा, राजपुरा, लंकापुरा के रास्ते पर अवैध कॉलोनियां काटी गई हैं। एसडीएम ने संबंधित पटवारियों से अवैध कॉलोनियों की रिपोर्ट मांगी है। संबंधितों को नोटिस जारी कर केस दर्ज कराए जाएंगे।
परिवार मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे
कोलारस में अवैध कॉलोनियां काटकर कॉलोनाइजर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान नहीं दे रहे। बाहर के लोग नगर में खेती की जमीन खरीदकर अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं। अवैध कॉलोनियों का जाल लगातार बिछ रहा है।
इनका कहना है
बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। पांच कॉलोनाइजर पर एफआईआर के आदेश जारी कर दिए हैं, साथ ही नामांतरण पर रोक लगा दी है। संबंधित पटवारियों से भी अन्य अवैध कॉलोनियों की रिपोर्ट मांगी है। प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी करेंगे। अनुमति नहीं होने पर कार्रवाई करेंगे।
अनूप श्रीवास्तव, एसडीएम, अनुविभाग कोलारस