SHIVPURI NEWS - समरीन ससुराल से 5 लाख और गहने लेकर अपने BF के साथ फरार

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस थाना अंतर्गत रमतला पर रहने वाले एक लोडिंग वाहन चालक की पत्नी बुधवार की दोपहर घर से किसी को कुछ बताए बिना कहीं चली गई। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से एक लाख रुपये के जेवर व पांच लाख रुपये नगदी चुराकर ले गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रमतला कोलारस निवासी राजू खान लोडिंग आटो चलाता है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह 8:00 बजे वह रोजाना की तरह अपना वाहन लेकर काम पर चला गया। इसी दौरान सुबह करीब 10:00 बजे उसकी पत्नी समरीन उम्र 26 साल अपने सात वर्षीय बेटे जुनेद को साथ लेकर कहीं चली गई। शाम 4:00 बजे जब राजू के पास उसके छोटे भाई का फोन आया कि भाभी का पता नहीं है

घर पर ताला लगा हुआ है। इस पर राजू घर लौटकर आया। उसने घर के अंदर जाकर देता तो अलमारी की तिजोरी को सब्बल से तोड़कर उसमें रखे पैसे निकाल लिए गए थे। इसके अलावा उसकी पत्नी का भी कोई जेवर घर में नहीं था। राजू के अनुसार दो दिन पहले उसके छोटे भाई ने समरीन को किसी युवक के साथ बाइक पर जाते हुए देखा था। इस पर दोनों के बीच मुंहवाद भी हुआ था, परंतु बात आई गई हो गई।

बकौल राजू उसने अपनी ससुराल भी फोन लगाकर पूछ लिया समरीन वहां नहीं पहुंची है। राजू के अनुसार उसे संदेह है कि समरीन उसकी कमाई लेकर उसी युवक के साथ भागी होगी, जिसके साथ उसके भाई ने उसे घूमते हुए देखा था।

बैंक फ्रॉड के कारण घर रखता था पैसा

राजू खान का कहना है कि वह रोजाना करीब दो हजार रुपये कमाता है। उसने दीपावली पर ही पांच लाख रुपये गिन कर अलमारी की तिजोरी में रखे थे। इसके अलावा जो पैसा अतिरिक्त था उससे एक बाइक भी खरीद ली। राजू के अनुसार आजकल बैंक खातों में जिस तरह से फ्राड हो रहे हैं और पैसे निकाले जा रहे हैं। इसी डर के कारण वह पैसा बैंक की जगह घर में रखता था। राजू का कहना है कि उसे क्या पता था कि उसकी पत्नी ही उसके साथ इतना बड़ा फ्राड कर देगी।