शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर 42 आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित कर दिया है। जबकि 6 सीएचओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने बताया कि शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी व जिपं सीईओ हिमांशु जैन ने जिले के खनियाधाना एवं पिछोर में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की प्रगति समीक्षा की। आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य गंभीरता से नहीं लेने पर लापरवाही व समीक्षा बैठक में खनियाधाना की 38 और पिछोर की 4 आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित कर दिया है।
पिछोर के ग्राम हिम्मतपुर, हिनोतिया, मानिकपुर खैरोना, भौंती और खनियाधाना के ग्राम बामौरकलां, गणेश खेड़ा, खजरा न्यू, नयागांव पिपरा, हरपालपुर, खिरकिट, रजावन, वसाहर, विजयपुर गरेठा, चमरौआ, वनोटा रही, इमलिया कफार, रतवास विजरावन, हसर्रा, रेडी, गूडर, कसेरा गूडर, बरबअपुरा गूडर देवरा हरथोन, भरसूला, शिवनगर देवखो, पुरा, महरौली, ढोंगा स्लकुई, अमरखो सलकुई की आशा कार्यकर्ता को निष्क्रिय किया है। वहीं पिछोर उप स्वास्थ्य केंद्र बाचरौन, चंदावनी, बीरा और खनियाधाना में उप स्वास्थ्य केंद्र रही, हारथौन, सिमलार के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।