शिवपुरी। जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने बुधवार को शिवपुरी, कोलारस व बदरवास ब्लॉक में करीब 24 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। अकेले गर्ल्स हासे स्कूल कोलारस में प्राचार्य सहित 23 गैरहाजिर मिले। कोलारस में कुल 30 शिक्षक व अन्य स्टाफ गैरहाजिर रहा। शिवपुरी में 12, बदरवास में 27 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस तरह करीब 77 लोगों के खिलाफ गैर हाजिरी वाले दिनों का वेतन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा नोटिस जारी कर जवाब तलब भी किया जा रहा है।
जिला स्तरीय निरीक्षण दल प्रभारी वत्सराज राठौड़ ने बताया कि गर्ल्स हासे स्कूल के औचक निरीक्षण में प्राचार्य विवेक महिंद्रा सहित 5 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 8 माध्यमिक शिक्षक, 3 सहायक शिक्षक व 4 प्राथमिक शिक्षक, बाबू (सहायक ग्रेड 2) पुरुषोत्तम तिवारी व एक भृत्य नदारद मिला। कोलारस ब्लॉक के हायर सेकंडरी स्कूल सेवड़ा में अतिथि शिक्षक शीलू शर्मा 4 दिन, अरविंद कुमार 2 दिन से गैरहाजिर मिले हैं।
बदरवास के हायर सेकेंडरी स्कूल खतौरा में 8, इंदार में 4 शिक्षक सहित 8 सेकेंडरी स्कूल सेवड़ा में पांच अतिथि स्कूलों से गायब मिले हैं। जिले में गैरहाजिर मिलने वाले 77 में से 36 अतिथि तो 8 उमाशि, 12 माशि, 8 प्राशि व 13 लैब सहायकों हैं जिनका काटा जाएगा। जिले में 16 अतिथि शिक्षक गैरहाजिर पाए गए हैं। बदरवास ब्लॉक के मिडिल स्कूल बीजरी में अतिथि त्रिलोक दांगी 16 दिन गायब पाए
गए हैं।
प्राइमरी स्कूल सीता नगर में अतिथि शिक्षक प्रियंका तिवारी 10 दिनों से नदारद है। मिडिल स्कूल रिन्हाय में अतिथि शिक्षक अनिकेत रघुवंशी 6 दिन गैर हाजिर चल रहीं हैं। पोहरी ब्लॉक के हायर सेकेंडरी स्कूल बैराड़ में अतिथि शिक्षिका रेनू यादव 5 दिन, शिवलता शर्मा 3 दिन से गैरहाजिर मिली हैं।
गैरहाजिर वाले दिन का वेतन काटने की कार्रवाई कर रहे
औचक निरीक्षण के दौरान करीब 77 स्टाफ स्कूलों में समय पर नहीं पहुंचा। इन लोगों का गैरहाजिर वाले दिन का वेतन काटने की कार्रवाई कर रहे हैं। इसके अलावा लापरवाही के लिए संबंधितों को नोटिस जारी कर रहे हैं। अतिथि शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा।
समर सिंह राठौड़,