SHIVPURI NEWS - खिलाड़ियों ने इंदौर में जीते 4 पदक, टेबल टेनिस चैम्पियनशिप

Bhopal Samachar

`शिवपुरी। शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने इंदौर के अभय प्रशाल स्टेडियम में 5 से 10 नवम्बर तक आयोजित टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर चार मेडल जीते है।

मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 65 वर्ष वर्ग में भाग लेते हुए सुनील जैन ने मध्य प्रदेश के शीर्ष खिलाड़ी संतोष कौशिक प्री-क्वार्टर फाइनल में 3-2 से हराकर प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर कर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में अंडर 13 बॉयज टीम वर्ग में वंदन सांखला व यश गोयल की टीम ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में उज्जैन की टीम को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में इस प्रतियोगिता की विजेता टीम इंदौर से 3-1 से हार जाने के कारण कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

अंडर-15 बॉयज वर्ग में ध्रुव अरोरा व संभव जैन भी सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त इंदौर की टीम से 3-1 से हार जाने के कारण कांस्य पदक प्राप्त कर सके। अंडर-15 गर्ल्स वर्ग में वृद्धि गोयल, श्रेया कश्यप, अपूर्वा जैन, अवनी वर्मा की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जबलपुर की टीम को टीम को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में इस प्रतियोगिता की विजेता टीम इंदौर से हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में निराली गुप्ता, साक्षी कश्यप, वृद्धि गोयल, श्रेया कश्यप की टीम ने क्वार्टर फाइनल में उज्जैन की टीम को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में हुए कड़े मुकाबले में इंदौर की टीम से 3-1 से हार जाने के कारण टीम को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।