SHIVPURI NEWS - प्रशासन का दावा जिले में 30535 टन खाद उपलब्ध, इधर शटर बंद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। वर्तमान समय में रवि का सीजन चल रहा है किसानों की बोवनी की तैयारी चल रही है और इधर खाद के लिए किसानों को संघर्ष करना पड़ रहा है,प्रतिदिन समाचार पत्रो में किसानों के खाद संघर्ष के खबर प्रकाशित हो रहे है।

इधर प्रशासन ने आज दावा किया है कि वर्तमान में जिले में जिले में वर्तमान में 30535 मै टन खाद उपलब्ध है। जिसमें 10808 मै टन यूरिया, 721 मै.टन डीएपी, 3275 मै.टन एनपीके, 15192 मै.टन एसएसपी, 539 मै.टन एमओपी उपलब्ध है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि अभी 15 नवंबर को जिले में हिंडालको की डीएपी की रैक प्राप्त होगी जिसमें जिले को 650 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त होगा जिसे वितरण के लिए मार्केटिंग सोसायटी और निजी डीलर्स को उपलब्ध कराया जाएगा।

जिले मे 3 हजार टन से अधिक खाद उपलब्ध होने के बाद भी किसानों का संघर्ष कम नहीं हो रहा है। करैरा के दिनारा ग्राम पंचायत के किसान खाद की कमी से जूझ रहे है। दिनारा ग्राम पंचायत की प्राथमिक कृषि  साख सहकारी समिति का संचालन समय से नहीं किया जा रहा है। न ही रोज सोसायटी खोली जा रही  हैं। जिसकी वजह से किसानों को  समय पर खाद नहीं मिल पा रही है।

नियमानुसार रविवार का दिन छोड़कर प्रतिदिन केंद्र खोला जाना चाहिए। समिति अंतर्गत आने वाले किसान अपना सरकारी काम  करवाने और खाद लेने के लिए परेशान हो रहे हैं। खाद नहीं मिलने  के कारण वे इंतजार कर वापस लौट जाते हैं। किसानों का कहना है कि समय पर खाद न मिलने के कारण बोवनी पिछड़ जाती है।

दोपहर 11:45 बजे भी बंद रहा सोसायटी और ऑफिस ।
क्षेत्र के किसानों का कहना है कि उन्होंने समिति प्रबंधक से आईपीएल बोरी मंगाने के लिए कहा। जिससे फसल अच्छी हो लेकिन अभी ऐसा नहीं हुआ है। वहीं इस संबंध में जब जिला के समिति अधिकारी अनिल कुमार डीएमओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास में एनएफएल का खाद उपलब्ध है, जिसकी रैक लग चुकी है।