SHIVPURI NEWS - 3 दिन बाद घर में लाडो की शादी, खाते पर लॉकडाउन-DM से शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक परिवार ने कलेक्टर से सहकारी बैंक में जमा पैसे दिलाने की मांग की हैं। परिवार का कहना है कि बेटी की शादी है और बैंक उनके खाते में जमा पैसे देने को तैयार नहीं हैं।

जिससे पूरे परिवार को आर्थिक और मानसिक परेशानी के दौर से गुजरना पढ़ रहा हैं। ऐसे अब शादी में व्यवधान पड़ने का खतरा मंडराने लगा हैं। परिवार ने बैंक में जमा पैसा जल्द से जल्द दिलाने की गुहार लगाई हैं।

22 नवंबर को होनी हैं बेटी की शादी

करैरा वार्ड 1 निवासी धर्मेंद्र कुशवाह ने बताया कि करैरा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में उनकी मां राजकुमारी कुशवाह का खाता था। इसमें बहन की शादी के 2,77,980 रुपए जमा करके रखे थे। मां राजकुमारी कुशवाह की मौत 1 सितंबर को हो चुकी थी।

इधर, बहन की शादी भी पक्की हो चुकी थी। इसके चलते जैसे तैसे मां के खाते में जमा पैसा पिता रामजीलाल कुशवाह के खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे। तभी लगातार पैसे निकालने को लेकर बैंक के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन बैंक प्रबंधन खाते में जमा रुपए देने को तैयार नहीं हैं।

परिवार का कहना है 22 नवंबर को घर में बेटी की शादी होना हैं। लेकिन, अब तक बैंक प्रबंधन ने जमा पैसे नहीं दिए हैं। जिससे परिवार को शादी में व्यवधान पैदा होने का डर सता रहा हैं। इसी के चलते आज सभी लोग कलेक्टर के पास बैंक में जमा पैसा दिलाने की मांग लेकर पहुंचे।