SHIVPURI NEWS - शादी के झांसे में आई युवती,ब्रेन लॉक-28 लाख की धोखाधड़ी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शादी डॉट कॉम पर बनाई गई आईडी से युवक से फोन पर शादी की बात करना महंगा पड़ गया। युवक ने प्राइवेट जॉब करने वाली युवती को बातो की जाल में उलझाकर 28 लाख की ठगी कर ली। शिवपुरी जिले के करैरा की रहने वाली युवती दिल्ली में प्राइवेट जॉब करती है और युवक की बातो मे आकर वह एक गिरोह के जाल में फस गई,इस जाल में युवती के दिमाग ने काम करना शुरू कर दिया और उस पर सीबीआई का मामला दर्ज कराने का प्रेशर बनाते हुए 28 लाख की ठगी कर ली।

जानकारी के अनुसार, करैरा नगर में शिवपुरी रोड पर एसबीआई के सामने रहने वाली नैंसी जैन (25) पुत्री स्व. नरेंद्र कुमार जैन के मोबाइल 18 सितंबर 2024 को यूके के नंबर +44 पर 7857999558 से व्हाट्सएप कॉल आया। फोन पर सामने वाले ने खुद का नाम राहुल जैन बताया। राहुल ने नैंसी का मोबाइल नंबर शादी डॉट कॉम वेबसाइट से मिलने की बात कही। खुद को एनआरआई बिजनेसमैन बताते हुए उसने नैंसी से शादी करने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद फोन पर लगातार बातचीत करने लगा। इसी बातचीत में राहुल जैन ने उसकी एक बिजनेस डील सक्सेस होने की कहते हुए नैंसी के लिए गिफ्ट भेजने की बात कही। 23 सितंबर 2024 को भारतीय नंबर +91 9101383988 से नैंसी के पास व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने डीएचएल कोरियर का नाम लेकर अपना नाम प्रदीप बताया।

प्रदीप ने यूके से पार्सल आने की बात कही। पार्सल में ज्वेलरी एवं यूके करेंसी व एक आईफोन होने का जिक्र किया। साथ ही कस्टम ड्यूटी के नाम पर 15130 रुपए 29 सितंबर को ट्रांसफर करा लिए। यह पैसे अशोक के नाम का क्यूआर कोड भेजकर ट्रांसफर कराए गए। । प्रदीप का दूसरी बार फिर कॉल आया और कहा कि आपका पार्सल बड़ा है, और पेनल्टी लग रही है। क्यूआर कोड पर 26 हजार रु. फिर से डलवा लिए। उसी दिन अन्य टैक्स के नाम पर 50 हजार रु. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाता क्रमांक 60504543302 में ट्रांसफर कराए जो केदारनाथ पटेल के नाम पर है। उसे भी कोरियर कर्मचारी बताया।

बताया जा रहा है,युवती को सीबीआई के नाम पर मामला दर्ज होने का डर दिखाकर लगातार उससे कई बैंकों में रुपए टरासंफर करा लिए है। युवती का इतना ब्रेनवॉश कर दिया गया कि वह लगातार किसी को कुछ बताए इस गिरोह को पैसे देती रही। युवती ने करैरा पुलिस को लगभग 28 लाख रुपए का हिसाब दिया है।  

यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कराई रकम
करैरा थाना पुलिस ने इस मामले अज्ञात सायबर अपराधियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता धारा 318 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। युवती द्व यूपीआई आदि के जरिए जो पैसा भेजा गया है। यह पैसा किन खा में पहुंचा है, अब उसकी जांच कराई जा रही है ताकि पता चले कि ठगी करने वाले लोग कौन है।